सोशल न्यूज़

छात्रों ने किया राजभवन सड़क जाम। छात्र आंदोलन की हुई जीत।

Published

on

Ranchi : बुधवार 28 जुलाई, 2021

छात्रवृत्ति पोर्टल चालू करने की मांग को लेकर छात्रवृत्ति अधिकार मंच द्वारा चलाए जा रहे अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल के तीसरे दिन छात्रों की स्थिति गंभीर हो गई। जिसमें से 5 छात्रों की स्थिति बहुत खराब है, जिन्हें मेडिकल टीम द्वारा चेक अप के द्वारा बाद हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। पांच साथियों की स्थिति गंभीर होने के बाद छात्रवृत्ति अधिकार मंच साथियों ने राजभवन सड़क को लगभग डेढ़ घंटे जाम कर दिया।

विदित हो कि छात्रों ने 10 दिन पहले भी इस तरह अपनी मांगों को लेकर राजभवन मार्च किया था और सरकार ने भी आश्वासन दिया था कि  पोर्टल को ओपन कर दिया जाएगा, सरकार ने साजिश के तहत 21 – 22 सत्र में पोर्टल ओपन कर दिया जिसमें अभी तक नामांकन ही नहीं शुरू हुआ है। 

सरकार द्वारा खुद गाइडलाइन जारी किया गया है कि नया नामांकन अक्टूबर में शुरू होगा और सरकार ने अभी साजिश के तहत 21-22 का पोर्टल शुरू कर दिया। अगर छात्र पुराने 2020-21 सेशन का ही छात्रवृत्ति आवेदन नहीं कर सके, तो 2021-22 में छात्रवृत्ति आवेदन नहीं कर सकेंगे, इससे छात्रों को दोनों साल की छात्रवृत्ति नहीं मिल सकेगी।

मंच के अध्यक्ष अवधेश जी ने कहा जिला प्रशासन एवं राज सरकार द्वारा हमारी मांगों पर कार्रवाई नहीं होने पर आज छात्रों को मजबूरन सड़क पर उतरना पड़ा क्योंकि हमारी मांगों पर राज सरकार एवं कल्याण मंत्रालय कोई कार्यवाही नहीं कर रही है। हमारी मुख्य मांगे हैं –

1) सत्र 2020-21 क्षमा योग्य छात्र के छात्रवृत्ति पोर्टल को खोला जाए एवं छात्रों को आवेदन करने का समय दिया जाए।

2) दूसरी मांग है सत्र 21-  22 छात्रवृत्ति पोर्टल खोला गया है उसे तब तक खोलने जब तक राज्य के सभी छात्रों का नामांकन नहीं हो जाता।

3) हमारी तीसरी मांग है छात्रवृत्ति  सभी योग्य के छात्रों की गारंटी की जाए।

छात्रों ने कहा जब तक हमारी मांगों पर कार्रवाई नहीं की जाएगी तब तक अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल चलेगी।

छात्रवृत्ति अधिकार मंच लगभग 5 महीनों से E कल्याण पोर्टल खोलने की मांग कर रहा है क्योंकि B.ed के लगभग 5000 छात्र अभी प्रभावित है। 10 फरवरी, 2021 को पोर्टल बंद होने के बाद एवं नामांकन चालू रहने के बावजूद सरकार ने पोर्टल को बंद रखा, 12 अगस्त तक नामांकन प्रक्रिया चलेगी लेकिन सरकार ने पहले काउंसलिंग के छात्रों को छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने का मौका दिया है लेकिन दूसरे से लेकर छठी काउंसलिंग के छात्रों को छात्रवृत्ति आवेदन करने का मौका नहीं दिया और पोर्टल को बंद कर दिया। इसलिए छात्र आज सड़क पर है और हेमंत सरकार, और कल्याण मंत्रालय से मांग कर रहे हैं कि जल्द से जल्द ई कल्याण पोर्टल को खोला जाए जिससे सभी बीएड अभ्यर्थियों को स्कॉलरशिप मिल सके।

भूख हड़ताल के तीसरे दिन जूलियस फुचिक, मौसमी कुमारी, यमुना यादव, दीपक कुमार, रोहित मींस, रिंग की बंसी यार , उमा हबीबा,  सहित हजारों  छात्र शामिल थे।

पढ़ें खास खबर– 

मनुष्य वास्तविक मूल्यवान वस्तु को गंवा कर, नश्वर वस्तु के पीछे लगा रहता है। जिसका वास्तविक जीवन में कोई महत्व नहीं है।

झारखंड के मोबाइल चोरों का एक गैंग हुआ गिरफ्तार। 62 चोरी के मोबाइल सहित 6 चोर हजारीबाग पुलिस की गिरफ्त में।

15 भूमाफिया और रंगदार हुए गिरफ्तार : देवघर पुलिस की एक और सफलता।

देवघर पुलिस की सक्रियता के बल पर लगातार साइबर अपराधी गिरफ्त में आ रहे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version