शिक्षा
छात्रवृत्ति पोर्टल को लेकर सरकार के उदासीन रवैये के खिलाफ मुख्यमंत्री व कल्याण मंत्री का पुतला दहन।
हज़ारीबाग : आज दिनांक 7 जुलाई 2021 को ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स आर्गेनाइजेशन, झारखंड राज्य कमिटी के आह्वान पर वंचित छात्रों के लिये आवेदन पोर्टल चालू करने तथा योग्य छात्रों को छात्रवृत्ति दिए जाने को लेकर सरकार के उदासीन रवैये की खिलाफ आज झारखंड के विभिन्न जिलों में मुख्यमंत्री व कल्याण मंत्री का पुतला दहन किया गया।
हज़ारीबाग़ जिला इकाई द्वारा स्थानीय अन्नदा चौक पर राज्य उपाध्यक्ष आशीष कुमार के नेतृत्व में पुतला दहन किया गया। जिला उपाध्यक्ष मो. फ़ज़ल खान ने संबोधित करते हुए कहा कि राज्य के छात्र शिक्षा संबंधी विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे हैं। कोविड 19 महामारी ने पहले से ही आर्थिक रूप से लोगो की कमर तोड़ रखी है। उस पर सत्र अनियमित हो जाने व नामाँकन प्रक्रिया के बीच मे ही छात्रवृत्ति आवेदन पोर्टल बंद कर दिया गया। अब विभिन्न प्रोफेशनल, वोकेशनल व अन्य पाठ्यक्रमों के छात्र बिना छात्रवृत्ति के अपनी पढ़ाई छोड़ने को मजबूर है।
छात्र विगत 10 फरवरी से जिला उपायुक्त, कल्याण पदाधिकारी, पक्ष-विपक्ष के विधायक तथा सरकार के विभिन्न मंत्रियों को मांग पत्र सौपा रहे। इसके अतिरिक्त दो बार ट्वीटर अभियान चलाया गया। इसके बावजूद भी सरकार का छात्रों के प्रति उदासीन रवैया है। कॉलेज प्रशासन छात्रों को फीस जमा करने के लिए दबाव बना रहे। जिला सचिव शेखर उपाध्याय ने कहा कि सरकार से हम मांग करते है कि छात्रवृत्ति आवेदन पोर्टल को अविलंब चालू किया जाए, तथा सभी योग्य छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान किया जाए।
अन्यथा अब छात्र सड़क पर उतर कर राज्य स्तरीय आंदोलन को तैयार है। आज के कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष जीवन कुमार, अनुज वर्मा, अरुण कुमार, शेखर उपाध्याय, अविनाश दुसाद, विजय कुमार, अजित रॉय, शंकर दयाल, पवन रंजन, सोनू रजक, बिट्टू कुमार, मो. बरकत तथा अन्य कई साथी उपस्थित थे।
पढ़ें खास खबर–
भारतीय Co-WIN ऐप्प को मिला अंतरराष्ट्रीय सम्मान। अब विदेशी भी अपनाएंगे – CoWIN
अजब प्रेम की गजब कहानी : जिसमें ड्रामा है, ट्रेजडी है, इमोशन है और थोड़ी बहुत कॉमेडी भी है।
झारखंड अपडेट : बिना एग्जाम के होगा बीएड में एडमिशन। आउटसोर्स कर्मियों को एक माह का अतिरिक्त मानदेय। वाहनों का टैक्स फाइन होगा माफ।
RevolutionPrabhat
July 7, 2021 at 4:28 PM
Bahut badhiya report sir
The News Frame
July 7, 2021 at 4:54 PM
धन्यवाद। आप सब का प्यार बना रहे। आपके पास भी कोई सुझाव या जानकारी हो तो सम्पर्क करें।कृपया इसे पढ़ें – https://www.thenewsframe.com/2021/05/blog-post_35.html?m=1