शिक्षा

छात्रवृत्ति आवेदन पोर्टल को पुनः चालू करने की मांग को लेकर सोशल मीडिया पर ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट ऑर्गनाइजेशन के द्वारा चलाया गया अभियान।

Published

on

Jamshedpur : आज दिनांक 6 मई 2021 को ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट ऑर्गनाइजेशन के द्वारा ई-कल्याण छात्रवृत्ति पोर्टल को पुनः आरम्भ करने की मांग को लेकर सोशल मीडिया पर एक अभियान चलाया गया। 10 फरवरी को बंद किये जाने के पश्चात से ही ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट ऑर्गनाइजेशन लगातार विभिन्न माध्यमों से आंदोलन कर रहा है। 

संस्था के प्रभात कुमार महतो ने इस संबंध में विस्तार से बताया कि वर्तमान सत्र में नामांकन की प्रक्रिया महज शुरू ही हुई थी और महज 35 दिनों  में ही ई-कल्याण छात्रवृत्ति पोर्टल को बंद कर दिया गया।जिससे पूरे राज्य भर के सामान्य पाठ्यक्रम, प्रोफेशनल एवं वोकेशनल कोर्स में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं का अधिकांश संख्या छात्रवृत्ति आवेदन करने से वंचित हो गया। 

प्रोफेशनल एवं वोकेशनल कोर्स में पढ़ने वाले छात्र अपना नामांकन छात्रवृत्ति से प्राप्त रकम के भरोसे ही करवाते हैं। वैसे में हजारों छात्र-छात्राएं पिछड़े परिवार से संबंधित होते हैं। जिनके लिए एक से दो लाख रुपए फीस का भुगतान कर पाना संभव नहीं हो पाता है। ऐसे में छात्रवृत्ति आवेदन से वंचित हो जाने पर पढ़ाई को बीच में ही छोड़ने को मजबूर होना होगा। आज दिनांक 6 मई को झारखंड के विभिन्न जिलों के प्रभावित छात्र छात्राओं नेटि्वटर पर @reopenekalyan-poratl के माध्यम से 5000 से अधिक ट्वीट राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समाज कल्याण मंत्री चंपई सोरेन को किया। जिसमें मांग की गई कि छात्रवृत्ति छात्रवृत्ति छात्रों का अधिकार है। 

राज्य सचिव समर महतो ने कहा कि छात्रवृत्ति आवेदन ना होने से पढ़ाई से हजारों छात्र वंचित हो जाएंगे। जिस कारण छात्रों में काफी रोष है, उन्हें सड़को पर इन हालातो में उतरने को सरकार मजबूर न करें। अतः छात्रवृत्ति आवेदन की पोर्टल को अविलंब चालू किया जाए।

पढ़ें खास खबर– 

Dogecoin निकला Bitcoin से आगे। जाने आज की क्रिप्टोकरेंसी।

साल 2582 से धरती पर आया एक भविष्य मानव। उसने बताया 6 जून, 2026 को धरती डूब जाएगी अंधेरे में।

मृग आसन करें और शरीर को सबसे मजबूत बनाये।

NFT से कमाई करें करोड़ो रूपये।


0 Comments

  1. RevolutionPrabhat

    May 6, 2021 at 3:58 PM

    बहुत बढ़िया रिपोर्ट सर, आपके कलम में सचाई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version