Election

छह विधानसभा में चुनाव कराने कल रवाना होगी पोलिंग पार्टियां, ईवीएम- मतदान सामग्री तैयार

Published

on

जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने डिस्पैच सेंटर का किया निरीक्षण, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, रूरल एसपी व अन्य पदाधिकारी रहे मौजूद

जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला के छह विधानसभा क्षेत्रों में 13 नवंबर को मतदान होना है । मतदान दल रवानगी की तैयारियां जिला प्रशासन द्वारा पूरी कर ली गई हैं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनन्य मित्तल एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री किशोर कौशल द्वारा एलबीएसएम कॉलेज एवं कॉपरेटिव कॉलेज पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया गया तथा मौके पर मौजूद पदधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री अनिकेत सचान, रूरल एसपी श्री ऋषभ गर्ग, संबंधित आर.ओ समेत अन्य प्रशासनिक-पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : संध्या 5 बजे से चुनावी प्रचार-प्रसार पर रोक, सार्वजनिक सभा या जुलूस, लाउडस्पीकर का प्रयोग प्रतिबंधित, बाहरी लोगों को जिला में रहने की अनुमति नहीं

निरीक्षण के क्रम में जिले के वरीय पदाधिकारियों ने सभी छह विधानसभा के मतदान केंद्रों पर पोलिंग पार्टी को रवाना करने के लिए रूट मैप, ईवीएम और तैयार मतदान सामग्री की जांच की। वहीं नियुक्ति पत्र वितरण काउंटर, हेल्प डेस्क, मटेरियल डिस्पैच सेंटर, विधानसभा वार कार्मिक कोषांग, पोलिंग पार्टी डिस्पैच सेंटर, कार्मिक रिजर्व, पोलिंग पार्टी के बैठने की व्यवस्था आदि तथा वाहन पड़ाव का भी अवलोकन किया। दोनों डिस्पैच सेंटर में ईवीएम और मतदान सामग्री को बूथवार रखा गया है, ताकि पोलिंग पार्टियों को सामग्री देने में किसी तरह की परेशानी न हो।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने डिस्पैच कार्य हेतु प्रतिनियुक्त कर्मियों को लेकर निर्देश दिया कि मतदान कर्मियों के बीच सुलभ तरीके से नियुक्ति पत्र वितरण, मतदान सामग्रियों तथा ई०वी०एम० मशीन उपलब्ध करायेगें। मतदान कर्मियों को सभी प्रकार के सामाग्री वितरण के लिए काउंटर बनाये गये हैं। इन सभी काउंटर पर सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी और कर्मी मौजूद रहेंगे।

यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश में पत्रकारों की हत्याओं के विरोध में इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन आंदोलन करेगी – सेराज अहमद कुरैशी

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि शांतिपूर्ण तथा सौहार्दपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराने की जिले की स्वस्थ परंपरा रही है। विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण, भयमुक्त और निष्पक्ष तरीके से संपन्न करवाने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है। मतदान प्रक्रिया में नियुक्त सभी कार्मिक निष्पक्ष, निष्ठापूर्वक, प्रतिबद्धता और कर्तव्य परायणता तथा आपसी सामंजस्य के साथ चुनाव संपन्न कराएंगे। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान केन्द्रां पर वेबकास्टिंग और सीसीटीवी से निगरानी रखी जाएगी। उन्होने जिले के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों के मतदाताओं से 13 नवम्बर को शत प्रतिशत मतदान की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version