क्राइम

चैनपुर पुलिस का सराहनीय कार्य।

Published

on

 

माज में कई बार ऐसी रोचक घटनाएं होती हैं जो समाज को एक नया पाठ दे कर गुजर जाती है और जब बात सामाजिक न्याय की हो तब भला कोई कैसे अपनी जिम्मेदारियों से दूर हो सकता है।

दोस्तों आज हम बात कर हैं झारखंड में घटी एक बेहद ही खास घटना की। जिसमें दो छोटी बच्चियों का आपसी झगड़ा पहुच गया निकट थाने में।

आइये इस घटना को विस्तार से जानते हैं।
यह घटना गुमला जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र की है।  26 फरवरी 2021 दिन शुक्रवार को दो छोटी बच्चियां चैनपुर थाने के गेट पर आ पहुंची। वहां मौजूद एक सिपाही ने उनसे यहां आने का कारण पूछा। तभी एक बच्ची ने बोला हमें बड़ा बाबू से मिलकर एक केस लिखाना है।

पढ़ें यह खास खबर – 

जमशेदपुर के समाजसेवी तथा विभिन्न संगठनों से जुड़े रवि शंकर केपी बने प्रदेश अध्यक्ष।

पहले तो उस सिपाही की समझ में नहीं आया कि क्या करें। उसने अपने स्तर से बच्चियों को थाने से जाने को कहा, लेकिन बच्चियों की जिद थी कि बड़ा बाबू से मिलकर केस लिखाना है। इस मामले की गंभीरता को देखते कर उस सिपाही ने थाना प्रभारी अमित कुमार चौधरी के पास उन दोनों बच्चियों को ले गया। उस समय वहां अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। जिसमें सब इंस्पेक्टर दिवाकर मिश्रा, अभिषेक कुमार और एएसआई नंदू मोची मौजूद थे। एएसआई ने बच्चियों की ओर देखा और थाना आने का कारण पूछा।  बच्चियों ने बताया कि दूसरे गुट के कुछ बच्चों ने इन्हें पीटा दिया है इसलिए वे थाने में केस कर उनपर कड़ी कार्रवाई करवाना चाहती हैं।

पढ़ें यह खास खबर – 

इलेक्ट्रिक कार बुक करें मात्र 10,000 रुपए में।

इतना सुनते ही थाना प्रभारी अमित कुमार चौधरी समझ गए कि करना क्या है। नन्हीं सी उम्र में बच्चों का पुलिस और कानून व्यवस्था से भरोसा न उठे इसलिए उन्होंने कड़ी कार्रवाई करने का भरोसा दिया।

जीप बुलाई गई जिसमें बच्चियों को बैठाकर झगड़े वाले स्थान पर पहुंचा गया। लेकिन तब तक देर हो चुकी थी दूसरे गुट के बच्चे पहले ही भाग गए थे।

पढ़ें यह खास खबर – 

Vocal for Local & women empowerment

इसके बाद चैनपुर पुलिस ने दोनों बच्चियों को समझाया और प्रेम से उन्हें इडली खिलाकर चॉकलेट दिलाया। तबतक उन दोनों बच्चियों का मन भी शांत हो चुका था।  पुलिस ने उन बच्चियों को जीप में बिठाकर घर पहुंचाया। यह खबर चैनपुर पुलिस ने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट भी किया। 

पुलिस के द्वारा इतनी सजगता का उदाहरण विरले ही मिलते है। बच्चों का पुलिस और कानून व्यवस्था  पर पूरा विश्वास बना रहे इसलिए चैनपुर थाने के सभी सिपाहियों ने मिलकर बहुत ही सराहनीय कार्य किया है। इनके इस कार्य से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए। और बच्चों के साथ न्यायसंगत व्यवहार करना चाहिए, जिससे बच्चे बड़े होकर उस व्यवस्था का अनुपालन उचित तरीके से कर सकें।
पढ़ें यह खास खबर – 

Xiaomi MAX 98 इंच 4K (Ultra HD) स्मार्ट एलईडी टीवी बाजार में आने के लिए तैयार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version