झारखंड

चिकित्सक का सिर फोड़ दिया गया, 24 घंटे के अल्टीमेटम के बाद शहर भर के सभी प्राइवेट एवं सरकारी चिकित्सक हड़ताल पर।

Published

on

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

एमजीएम मेडिकल कॉलेज जमशेदपुर के शिशु रोग विभाग के आईसीयू में घुसकर डॉ कमलेश उरांव से बर्बरता पूर्वक मारपीट की गई। चिकित्सक का सिर फोड़ दिया गया। घटना हुए दो दिन बीत गए। चिकित्सकों में काफी रोष है। सभी चिकित्सक का प्रश्न है की सरकारी मेडिकल कॉलेज में ड्यूटी पर मौजूद सरकारी चिकित्सक के साथ मारपीट की घटना होती है, जिसका प्रशासन के पास वीडियो फुटेज है। बावजूद इसके दोषी व्यक्तियों पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। यह प्रशासन की विफलता है। 

इसके विरोध में आज MGM मेडिकल कॉलेज में एक मीटिंग हुई, जिसमें मेडिकल कॉलेज के छात्र संगठन के साथ इंडियन मेडिकल एसोसिएशन एवं झासा के सदस्यों ने भाग लिया एवं सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि मेडिकल कॉलेज एवं  जमशेदपुर शहर के  सभी सरकारी और गैर सरकारी अस्पताल कल दिन के 12:00 बजे तक हड़ताल पर रहेंगे (आकस्मिक सेवा को छोड़कर)। राज्य भर के सभी प्राइवेट एवं सरकारी चिकित्सक एकजुट है। 

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन एवं झासा कि राज्य इकाई और रिम्स के जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन ने संयुक्त प्रेस रिलीज जारी किया है जिसमें मांग की गई है कि:-

1) सभी दोषियों की अविलंब गिरफ्तारी हो और कानून संवत  कठोर दंड दिया जाए।

2) सभी मेडिकल कॉलेज में प्रतिनियुक्ति प्रशासनिक अधिकारी को हटाया जाए और पहले की तरह मेडिकल कॉलेज की देखरेख का अधिकार डायरेक्टर, अधीक्षक एवं डीन के जिम्मे हो।

3) मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाए।

तीनों संगठनो ने कहा कि सरकार मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट को लेकर उदासीन है और इस संबंध में वर्तमान नीति स्पष्ट नहीं है। सारे विधेयक विधानसभा में दो तिहाई बहुमत से पारित हो सकते हैं , तो फिर जनता के स्वास्थ्य सुविधाओं से जुड़े अति आवश्यक मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट विधेयक को  प्रबर समिति को सौपना समझ से पड़े हैं।

आई एम ए एवं झासा, झारखंड के अध्यक्ष और सचिव ने घोषणा किया कि अगर अगले 24 घंटे में दोषी व्यक्तियों की गिरफ्तारी नहीं होती, तो दिनांक 22:09, 2023 के पूर्वाह्न 6:00 बजे से राज्य भर के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी चिकित्सक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर होंगे और इसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी।

1)डॉ अरुण कुमार सिंह, अध्यक्ष,आई एम ए, झारखंड

2) डॉ पी पी शाह, अध्यक्ष, झासा, झारखंड

3) डॉ आर एस दास, उपाध्यक्ष, आई एम ए हैडक्वाटर

4) डॉ प्रदीप कुमार सिंह, सचिव, आई एम ए, झारखंड

5) डॉ ठा मृत्युंजय कुमार सिंह,  सचिव, झासा, झारखंड



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version