झारखंड

चावल व्यवसायी से बीस हजार की ठगी, चूना लगा कर ठग हुआ चंपत।

Published

on

चक्रधरपुर (जय कुमार) : चक्रधरपुर के इतवारी बाजार स्थित चावल व्यवसायी मोहन दास गुप्ता को एक ठग ने चकमा देकर ₹20,000 का नुकसान पहुंचाया। घटना के बाद मोहन दास गुप्ता ने चक्रधरपुर थाना में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आरोपी की तलाश कर रही है।

जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह करीब 11 बजे एक व्यक्ति व्यवसायी की दुकान पर आया और खुद को ठेकेदार बताते हुए कहा कि वह पोटका ढढेरासाई में मजदूरों के लिए खाना बनवा रहा है और उसे चावल की जरूरत है। उसने ई-रिक्शा पर चावल लोड करवाया और इसी दौरान मोहन दास गुप्ता को झांसा देकर कहा कि मजदूरों के भुगतान के लिए उसे ₹20,000 का खुला पैसा चाहिए।

यह भी पढ़ें : आंध्र भक्त श्री राम मन्दिरम बिस्टुपुर में सत्यनारायण व्रतम धार्मिक अनुष्ठान संपन्न

मोहन दास गुप्ता ने किसी से ₹20,000 का खुला पैसा मंगवाकर ठग को दे दिया। इसके बाद ठग ने सब्जी खरीदने की बात कहकर बाजार की ओर रुख किया और फिर लापता हो गया। काफी देर तक वापस न आने पर मोहन दास गुप्ता ने उसे ढूंढने की कोशिश की लेकिन वह नहीं मिला।

अंततः व्यवसायी ने चक्रधरपुर थाना में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की पहचान करने और उसे पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version