नेशनल

चार बांग्लादेशी आतंकवादी गिरफ्तार, मिले है – विस्फोटक सामग्री, इस्लामिक किताबें व लैपटॉप। कर दिया है बड़ा कांड।

Published

on

THE NEWS FRAME

Bhopal : सोमवार 14 मार्च, 2022

मामला मध्यप्रदेश के भाेपाल जिले का है। जहां से चार आतंकवादियों (Terrorists) को गिरफ्तार गया हैं। उनके पास से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री, धार्मिक किताबें, लैपटॉप व अन्य सामग्री बरामद हुआ हैं।

बता दें कि ऐशबाग थाना क्षेत्र में अहमदअली कॉलोनी के फातिमा मस्जिद के पास स्थित एक किराए के मकान से चार आतंकवादियों (Terrorists) को गिरफ्तार किया गया है। यह सर्च ऑपरेशन खुफिया एजेंसी के द्वारा चलाया गया था। अभियान के दौरान आतंकवादियों के घर से अनेकों इस्लामिक साहित्य, विस्फोटक सामग्री, 12 से अधिक लैपटॉप प्राप्त किये हैं।

जानकारी के मुताबिक देर रात करीब 3:00 बजे दर्जनों पुलिसकर्मी उस घर में पहुंचे और दरवाजे का ताला तोड़कर उनकी गिरफ्तारी की। घर को सील कर दिया गया है। यह बिल्डिंग नायाब जहां (70 वर्ष) की है।

गिरफ्तार आतंकियों से पूछताछ की जा रही है।

बता दें कि गिरफ्तार आतंकवादी बांग्लादेशी बताये जा रहे हैं। और वे लोग पिछले 3 महीने से यहां किराए पर रह रहे थे। जिनमें पहला शख्स है- 32 वर्षीय फजहर अली उर्फ मेहमूद, पिता अशरफ इस्लाम, दूसरा 28 वर्षीय जहूरउद्दीन उर्फ इब्राहिम उर्फ मिलोन पठान उर्फ जौहर अली, पिता शाहिद पठान, तीसरा 26 वर्षीय फजहर जैनुल आबदीन उर्फ अकरम अल हसन उर्फ हुसैन पिता अब्दुल रहमान और चौथा 24 वर्षीय मोहम्मद अकील उर्फ अहमद पिता नूर अहमद शेख है।

इस आतंकवादी संगठन का नाम है – JMB (जमायते मुजाहिदीन बांग्लादेश)

बता दें कि वर्ष 2019 में भारत सरकार ने JMB को 5 साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया, लेकिन इस आतंकवादी संगठन ने  अपना प्रभाव बढ़ाना कम नहीं किया। कर रहे थे भारत को दहलाने की साजिश।खुफिया एजेंसी ने इसके अलावा करोंद क्षेत्र में भी छापेमारी की है। और वहां से एक अन्य आतंकी की गिरफ्तारी की सूचना मिली है।


आतंकवादियों ने किए हैं बड़े कांड।

जानकारी के मुताबिक आतंकवादियों के तार जुड़े हैं सिलसिलेवार धमाकों से। जो बांग्लादेश सहित भारत में बरपा चुके हैं भयंकर कांड।
1. वर्ष 2005 – बांग्लादेश के लगभग 50 शहरों/कस्बों में 300 स्थानों पर लगभग 500 बम धमाके किये।
2. वर्ष 2014 – भारत के पश्चिम बंगाल राज्य के बर्धमान में किया बम ब्लास्ट, जिसमें दो लोग घटनास्थल पर ही मारे गए जबकि कई अन्य घायल हुए।
3. वर्ष 2018 में बोधगया में बम ब्लास्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version