TNF News

चाईबासा सूरजमल जैन डीएवी पब्लिक स्कूल में वार्षिक समारोह का हुआ आयोजन

Published

on

झारखण्ड /चाईबासा( जय कुमार ): स्थानीय सूरजमल जैन डीएवी पब्लिक स्कूल में वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि डी आई जी कोल्हान प्रमंडल श्री मनोज रंजन चोथे ने कहा कि बच्चे मिट्टी की तरह होते हैं। अभिभावक अपनी पसंद बच्चों पर ना थोपें । बच्चों की पसंद को तरजीह दें । उन्होंने आगे कहा कि डीएवी के बच्चे खास हैं। अभिभावकों और शिक्षकों को उन्होंने बधाई दी। एकेडमिक प्रदर्शन के अलावे सह शैक्षिक गतिविधियों में भी अव्वल आने वाले बच्चों की हौसला अफजाई की।

सम्मानित अतिथि श्री आशुतोष शेखर ने कहा कि आज नई ऊर्जा का संचार हुआ है ।बच्चे बेहतर करते रहेंगे। मुझे यहां आकर सुखद अनुभव हुआ क्योंकि हर क्षेत्र में डीएवी के बच्चे कामयाब हो रहे हैं। इस अवसर पर प्राचार्या सुश्री रेखा कुमारी ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया । मौके पर श्री सुशील मुंधड़ा, एल एम सी के सदस्य अभिषेक दोदराजका, समाजसेवी सुरेश सिंह, प्राचार्य झींकपानी विवेकानंद घोष व भारी संख्या में अभिभावक उपस्थित थे। स्वागत भाषण शिक्षिका वी एल बास्के ने दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत स्वागत नृत्य, लघु नाटिका – मूलशंकर की जीवन यात्रा, देश भक्ति के रंग, नन्हे दिलों के संग, अनेकता में एकता, कव्वाली, रिदम आफ़ भारत, फेस्टिवल ऑफ़ इंडिया प्रस्तुत किया गया। ‘तराना’, आशाएं,फ्लेवर आफ राग यमन शीर्षक समूह गान संगीत शिक्षक ओमीर चंद्र दास के मार्गदर्शन में प्रस्तुत किया गया।

Read More : “राउंड टेबल इंडिया ने जमशेदपुर में लाए बदलाव: शिक्षा, पर्यावरण और स्वास्थ्य सेवा को दी प्राथमिकता”

धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ शिक्षक रोहित कुमार द्विवेदी ने दिया। मंच संचालन शिक्षक एस बी सिंह , शिक्षक देवानंद तिवारी, शिक्षिका मनीषा सिन्हा छात्र लक्ष्य व छात्रा आकृति पांडे ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षिका सीमा चौधरी ,कला शिक्षक सुभाशीष सामंता, खेल शिक्षक जयप्रकाश,अर्जुन महाकुद के अलावे अन्य शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। गौरतलब हो कि प्राचार्या द्वारा कल विद्यालय की में छुट्टी की घोषणा की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version