झारखंड

चक्रधरपुर में भाजपा ग्रामीण मंडल की बैठक: संगठनात्मक चुनाव पर चर्चा और दिशा निर्देश

Published

on

चक्रधरपुर (जय कुमार) : संगठनात्मक चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण मंडल की बैठक में शनिवार को आर पी एस कॉलेज के सभागार में संपन्न हुई। मंडल अध्यक्ष दुर्योधन प्रधान की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में प्रभारी पवन शंकर पाण्डेय ने संगठनात्मक चुनाव को लेकर कई दिशा निर्देश दिए।

राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष अशोक षाड़ंगी ने बताया कि आगामी दिनों में संगठन के चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी और सभी बूथों में कम से कम 50 सदस्य बनाए जाएंगे। बैठक में शक्ति केंद्र के संयोजक एवं सहसंयोजक उपस्थित थे, जिन्हें बूथ की जिम्मेदारी सौंपी गई।

Read More : भाजपा खुँठपानी मंडल की बैठक संपन्न, संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया पर हुई चर्चा

पवन शंकर पाण्डेय ने कहा कि विधानसभा चुनाव में पार्टी हार गई हो, लेकिन केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार है और देश विकसित हो रहा है। उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाएं पहुंच रही हैं और इन योजनाओं का लाभ ग्रामीणों और आम जनों को मिले, इसके लिए निरंतर प्रयास करना होगा।

बैठक में दीपक सिंह, दीपक प्रधान, श्रीवंत षाड़ंगी, सरना बाईपाई, विस्टुधारी प्रधान, परमेश्वर बोदरा, प्रेम प्रधान, दिनेश चंद्र बाईपाई, बलभद्र जामूदा, सुभाष चंद्रा प्रधान, गुरुदेव महतो, जे जे षाड़ंगी, कृतिवास प्रधान, जितेंद्र बाईपाई, अशोक दास आदि कार्यकर्ता शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version