झारखंड

चक्रधरपुर: धर्मसाई में 2800 फीट लंबी पीसीसी सड़क कार्य का झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सन्नी उरांव ने किया शिलान्यास

Published

on

चक्रधरपुर (जय कुमार):  चक्रधरपुर विधानसभा अंतर्गत कुलीतोड़ांग पंचायत के धर्मसाई गाँव में गुरुवार को, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सन्नी उरांव ने सामुदायिक तालाब से पंचायत भवन होते हुए संजय हेंब्रम के घर तक 2800 फीट लंबी पीसीसी सड़क के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। यह सड़क डीएमएफटी फंड से 55 लाख 25 हजार रुपये की लागत से लघु सिंचाई विभाग द्वारा बनाई जाएगी। मौके पर ग्रामीण देवरी के द्वारा विधिवत पूजा पाठ कर सड़क का शिलान्यास किया गया।

इस अवसर पर, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सन्नी उरांव ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए सड़कों का निर्माण आवश्यक है। ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों के बनने से गाँव का विकास होगा और शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं तक पहुंच में सुधार होगा। उन्होंने बताया कि विधायक सुखराम उरांव के कार्यकाल में ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों का जाल तेजी से बिछाया जा रहा है। इसके साथ ही श्री उरांव ने ग्रामीण जन प्रतिनिधियों से कहा कि सभी की समन्वय से क्षेत्र का विकास होगा।

Read more  : ओडिशा के मयूरभंज जिले में तूफान का कहर, विषय ग्राम में घरों को भारी नुकसान

शिलान्यास समारोह में विधायक प्रतिनिधि पुरू हेम्ब्रम, झामुमो नेता रामलाल मुंडा, जिला परिषद सदस्य मीना जोंको, मुखिया मंझीराम जोंको, मुंडा रामराय जामुदा, संवेदक राजू प्रसाद कसेरा, गोनू जायसवाल, कबीर पांडे, चंदन विश्वकर्मा, निराकार के, चंद्रमोहन जामुदा, संजय जामुदा, जयपाल जामुदा, चामु जामुदा, श्यामलाल जामुदा, करण जामुदा, मांगीलाल गोप, जयसिंह गा, मांगता जोंको, माटा गागराई और अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version