झारखंड

चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव ने ली शपथ

Published

on

झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र शुरू, प्रोटेम स्पीकर ने दिलायी नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ

रांची/चक्रधरपुर (जय कुमार ): झारखंड विधानसभा का पहला सत्र आज सोमवार सुबह 11 बजकर 15 मिनट पर शुरू हुआ। इस दौरान विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर स्टीफन मरांडी ने सदन की कार्यवाही शुरू की। प्रोटेम स्पीकर ने नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई। सबसे पहले स्टीफन मरांडी ने राज्य के मुख्यमंत्री और बरहेट विधायक हेमंत सोरेन को शपथ दिलाई।

इसके बाद चक्रधरपुर विधायक सुखराम उरांव, राधाकृष्ण किशोर, दीपक बिरुवा, चमरा लिंडा, संजय प्रसाद यादव, रामदास सोरेन, इरफान अंसारी, हफीजुल हसन, दीपिका पांडेय सिंह, योगेंद्र प्रसाद, सुदिव्य कुमार सोनू, शिल्पी नेहा तिर्की, राजमहल विधायक मोहम्मद ताजुद्दीन, बोरियो विधायक धनजंय सोरेन, लिट्टिपाड़ा विधायक हेमलाल मुर्मू, पाकुड़ विधायक निशात आलम, शिकारीपाड़ा विधायक आलोक कुमार सोरेन, नाला विधायक रविंद्र नाथ महतो, दुमका विधायक बसंत सोरेन, गांडेय विधायक कल्पना सोरेन, डुमरी विधायक जयराम महतो सहित अन्य विधायकों ने शपथ ली। बता दें कि इस दौरान हेमलाल मुर्मू ने संथाली और एमटी राजा ने उर्दू में शपथ ली।

यह भी पढ़ें : माननीय मंत्री दीपक बिरुवा ने “हो” भाषा में ली शपथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version