झारखंड

घर घर तक भारत जोड़ो की बात आमजनों के साथ कार्यक्रम का आयोजन करेंगे – झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस

Published

on

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर | झारखण्ड 

पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता सम्मेलन को जिला प्रभारी बलजीत सिंह बेदी एवं जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे ने संयुक्त रूप से संबोधित करते हुए कहा कि झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री राजेश ठाकुर ने आह्वान किया है कि पूर्वी सिंहभूम जिला के अंतर्गत सभी 18 प्रखण्ड क्षेत्र, 56 मण्डल क्षेत्र के अन्तर्गत घर घर तक भारत जोड़ो की बात आमजनों के साथ कार्यक्रम का आयोजन 16 जुलाई से प्रारंभ होकर 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के दिन जिले के शिक्षकों को सम्मानित करने के उपरांत समाप्त होगा। जिसकी शुरुआत 16 जुलाई को टेल्को प्रखण्ड के जेम्को से शुभारंभ कर दी गई है। इस अभियान में प्रदेश पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी, प्रदेश डेलिगेट, जिला पदा., मण्डल पदा., पंचायत कमिटी के पदाधिकारी, बुथ स्तर पर इस कार्यक्रम के तहत लोगों के बीच राहुल जी के  संदेश को पहुँचाने का कार्य करेंगे। 

जिला संगठन प्रभारी बेदी जी ने कहा कि इस अभियान का एकमात्र उद्देश्य यह है कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल जी ने कन्याकुमारी से लेकर  काश्मीर तक एक तपस्वी की तरह पूरे देश को जोड़ने की कवायद शुरू की उसे हमें घर घर तक पहुंचाना है। आप सब जानते है कि जब से पूरे भारत में महंगाई, बेरोजगारी, नफरत चरम पर दिखाई देने लगी, तब भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत 7 सितंबर 2023 में की गई।

यात्रा के शुरुआत से ही भाजपा नीत केन्द्र सरकार के द्वारा कई तरह के व्यवधान पैदा किए गए और जब भारत जोड़ो यात्रा की सफलता दिखाई देने लगी तब कोरोना का डर दिखा कर इस यात्रा को रोकने का प्रयास भी किया गया किन्तु आदरणीय राहुल जी ना झुके ना डरे ना रुके लगातार चलते रहे कश्मीर पहुंचने से पहले सुरक्षा का हवाला देकर एक बार फिर उन्हें डराने का प्रयास किया, किंतु राहुल गांधी जी अपने गंतव्य तक पहुंचे और जो भारत जोड़ों यात्रा का संदेश देना था उन्होंने कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक लोगों तक पहुंचाने का काम किया साथ ही साथ उनकी समस्याओं से रूबरू होने का काम किया भारत जोड़ो यात्रा की सफलता को देखकर भाजपा नित केंद्र सरकार ने भारत की बुलंद आवाज को कुंद करने का प्रयास शुरू कर दिया, परिणाम स्वरूप संसद की सदस्यता न्यायालय के निर्णय के बाद 24 घंटे के अंदर सदस्यता छीन ली गई, जो स्वतंत्र भारत के इतिहास में पहली बार हुआ, उसके तुरंत बाद मकान खाली कराया गया।

प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने संदेश दिया है कि इस अभियान के तहत जिले के कांग्रेसजन, समाजसेवी, बुद्धिजीवी, शिक्षक एवं पत्रकार मित्र के घर बगैर किसी औपचारिकता एवं तामझाम के जाकर भारत जोड़ो यात्रा की बात रखेंगे एवं जिले से संबंधित जन मुद्दों पर बात करेंगे, इस अभियान के तहत सभी विधायकगण अपने जिले के साथ आसपास के जिलों में जाकर अभियान के तहत भारत जोड़ों की बात आमजनों के साथ करेंगे।

इस दौरान सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों पर भी चर्चा कर यह जानने का प्रयास करेंगे कि और कौन-कौन से जन मुद्दे हैं। जो राज्य सरकार के अधीन आते हैं, वैसे जनमुद्दों को प्रदेश कांग्रेस तक पहुंचाने का काम करेंगे, ताकि हम उस पर विचार कर सरकार को ऐसे जन मुद्दों से अवगत कराएंगे, राहुल गांधी जी की यात्रा देश की सबसे बड़ी पदयात्रा थी, भारत जोड़ो यात्रा में लाखों लोगों से राहुल गांधी मिले एवं अपनी समस्याओं को रखा बाद में जब इन्हीं बातों को राहुल जी ने मीडिया के माध्यम से सरकार के सामने रखा तो सरकार बौखला गई नतीजा राहुल गांधी जी को जो परेशानी उठानी पड़ी उसे पूरा देश अवगत है, तमाम झंझावात के बावजूद राहुल जी आज भी बगैर किसी बात की परवाह किए लगातार लोगों के बीच है और उनकी आवाज को बुलंद कर रहे हैं, आज इस अभियान के माध्यम से हम संकल्प ले रहे हैं कि राहुल जी की बातों को आमजनों तक पहुंचा कर राहुल जी को ताकत देने का काम करेंगे।

प्रेस वार्ता सम्मेलन में जिला संगठन प्रभारी बलजीत सिंह बेदी, जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे, रियाजुद्दीन खान, अवधेश सिंह, योगेन्द्र सिंह यादव, प्रदेश सचिव सुरेश धारी, संजय सिंह आजाद, जितेन्द्र सिंह,  सिन्हा शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version