सोशल न्यूज़

घर के मुखिया दादी के देहांत होने के उपरांत परिवार वालों को सहयोग देने का लिया निर्णय।

Published

on

नता सेवा समिति के टेल्को मंडल उपाध्यक्ष आसिफ खान के दादी का देहांत कुछ दिन पहले हो चुका था ।  जिसकी जानकारी जनता सेवा समिति के संरक्षक मनोज मांझी को दी गई । वे अपने सदस्यों के साथ मिलकर आशिफ खान के घर टेल्को पहुंचे ।  पहुंचते ही परिवार के सदस्यों से मिलकर उन्हें सांत्वना दिया और ढांढस बांधते हुए परिवार में किसी भी तरह की समस्या अथवा जरूरत होने पर तत्काल खबर देने को कहा है।  

मनोज मांझी के साथ जनता सेवा समिति के जिला अध्यक्ष रवि मांझी, उपाध्यक्ष चंदन सिंह अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं में अनिल मौर्य, राकेश ठाकुर, गुरमीत सिंह, मनप्रीत सिंह, आशीष, रौनक सिंह, रितेश कुमार उपस्थित हुए।    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version