झारखंड

ग्रामीण पत्रकारों की बदौलत ही अखबार में सुर्खियां बनती है, समाचार संकलन एंव प्रसार में ग्रामीण पत्रकारों की भूमिका महत्वपूर्ण- सेराज अहमद कुरैशी

Published

on

चिकली, बुलढाणा, महाराष्ट्र। इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी से चिकली, बुलढाणा के पत्रकारों का पत्रकारों ने शिष्टाचार मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान सभी ने पत्रकारो की ज्वलंत घटनाओं, समस्याओं, हितों पर विस्तारपूर्वक चर्चा के साथ ही इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन बुलढाणा इकाई को मजबूत करने पर विचार विमर्श किया गया। पत्रकारों ने एक स्वर में बुलढाणा सहित अगल – बगल के जिलों के सक्रिय पत्रकारों को संगठन से जोड़ कर मजबूत करने की बात की। सभी ने एक स्वर में कहा कि इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन सचेत, सक्रिय, सशक्त और संघर्षशील पत्रकार संगठन है।

Read More : एनआईटी जमशेदपुर ने ऑल इंडिया इंटर-एनआईटी योग टूर्नामेंट 2024-25 में दिखाई शानदार प्रदर्शन

ग्रामीण पत्रकार और पत्रकारिता की गिरती साख चिंता का विषय। ग्रामीण पत्रकारों के बिना समाचारपत्र और न्यूज चैनलों की कल्पना भी नहीं कर सकते। अखबार और चैनल में 60 प्रतिशत ग्रामीण पत्रकारों की बदौलत ही सुर्खियां बनती हैं ग्रामीण पत्रकार पत्रकारिता की रीढ़ होते हैं। जिसके बिना कोई भी समाचार पत्र, न्यूज चैनल और न्यूज एजेंसी दो दिन भी नहीं चल सकता है। समाचार संकलन से लेकर प्रसार में ग्रामीण पत्रकारिता की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका होती है।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष जालना आमेर खान, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष शेख मुजीबुद्दीन, जिला उपाध्यक्ष जालना सुनील भारती, जिला संगठन मंत्री तरंग कांबले, लोकमत समाचार अखबार के चिकली तहसील प्रभारी एडवोकेट तंजीम हुसैन, एशिया एक्सप्रेस संवाददाता तौफीक अहमद, दैनिक अम्ही चिकलीकर के प्रधान सम्पादक छोटू कांबले आदि पत्रकार गण उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version