जमशेदपुर: गोविंद विद्यालय तामोलिया में 6 अप्रैल 2024 को इफ्तार पार्टी के मुबारक मौके पर सत्र 2023 -24 डॉ बी.डी. शर्मा स्टार अवार्ड सत्र 2023 – 24 का आयोजन सुबह विद्यालय के ऑडिटोरियम में किया गया। यह अवार्ड उन विद्यार्थियों को दिया जाता है जिन्होंने किसी भी विषय में अर्धवार्षिक और वार्षिक परीक्षा दोनों में 100% अंक प्राप्त किए हो। इस अवार्ड का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षाओं में उच्च अंक प्राप्त करने के लिए प्रेरित करना है। इस अवार्ड में विद्यार्थियों को 10 ग्राम चांदी का सिक्का और प्रशस्ति पत्र दिया जाता है।
यह भी पढ़ें: जमशेदपुर करेगा 100% वोट, 25 मई 2024 मतदान दिवस – जय हो
गोविंद विद्यालय तामोलिया में इफ्तार पार्टी
इस अवसर पर मुख्य अतिथि विद्यालय के निदेशक महोदय ब्रह्म दत्त शर्मा ने, सचिव अभिषेक शर्मा, प्राचार्या सुश्री कृष्णा मोदक, हेड ऑफ़ एच ओ डी नौशाद रजिया, प्राइमरी इंचार्ज शबाना परवीन, हिंदी माध्यम की प्राचार्या श्रीमती सुनीता त्रिपाठी, सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं एवं अभिभावकों की उपस्थिति में विद्यार्थियों को चांदी का सिक्का एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक विवेक मिश्रा एवं शिक्षिका शिखा सिंह ने किया।
शाम को इफ्तार पार्टी के मुबारक मौके पर गणमान्य अतिथिगण भी शामिल हुए जिनमे करीम सिटी के एनसीसी ऑफिसर मेजर फखरुद्दीन अहमद तथा ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के सदस्य मास्टर खुर्शीद आलम खान, मदरसा माज़ बिन जबल के मुफ़्ती एवं अन्य मौलाना, झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के नगर उपाध्यक्ष जमशेद आलम, वर्कर्स कॉलेज के प्रोफेसर जावेद अख्तर, डॉ रफ़ीक और डॉ शाहनवाज़, सामाजिक कार्यकर्ता नविन श्रीवास्तव उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें : 24 घंटे के अन्दर मानगो गोलीकांड का हुआ पर्दाफास, 6 अपराधकर्मियों को किया गया गिरफ्तार।
वीडियो देखें :
गोविंद विद्यालय तामोलिया में इफ्तार पार्टी
इफ्तार के बाद नमाज अदायगी के लिए भी पूरा इंतजाम किया गया था। नमाज मौलवी नुरुज्ज़मा खान की इमामत में अदा की गई। जिसमें विद्यालय के संपूर्ण विकास के साथ-साथ देश में खुशहाली, अमन और भाईचारा हमेशा बनी रहे, इसकी सामूहिक दुआ हुई। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक महोदय डॉ बी.डी. शर्मा एवं सचिव अभिषेक शर्मा भी दुआ में शामिल हुए।
कार्यक्रम की इंचार्ज नौशाद रजिया एवं सह इंचार्ज शगुफ्ता नाज़नीन, मोहम्मद इरफ़ान, सिराजुद्दीन, शबाना परवीन, अमरीन के साथ ही सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं एवं विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।