जमशेदपुर | झारखण्ड
गोलमुरी के केबल टाऊन इलाका में बिड़ला मंदिर के नाम से जाना जाने वाला श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर विगत 30 वर्षों से अधूरा पड़ा हुआ है। जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय की पहल पर गत विजयादशमी के दिन से इसके जीर्णोद्धार का प्रयास प्रारंभ हो गया है। मंदिर निर्माण के कार्य को पूरा करने के लिए ‘श्रीश्री देवस्थानम जीर्णोद्धार समिति’ का गठन किया जा रहा है। इस समिति में जिला प्रशासन, जमशेदपुर अक्षेस, टाटा स्टील लिमिटेड के साथ ही समाज के विभिन्न वर्गों, संस्थाओं, संगठनों और प्रमुख व्यक्तियों का प्रतिनिधित्व रहेगा।
‘श्रीश्री देवस्थानम जीर्णोद्धार समिति’ के संयोजक के तौर पर विधायक सरयू राय ने आज जमशेदपुर, पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त, जमशेदपुर अक्षेस और टाटा स्टील लिमिटेड को पत्र लिखकर समिति में अपना प्रतिनिधि देने का अनुरोध किया है। श्री राय ने कहा है कि श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण होगा और जमशेदपुर को भव्य मंदिर का सौगात मिलेगा।