सोशल न्यूज़

गोद लिए बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाएगी राही ट्रस्ट।

Published

on

Jamshedpur :  आज दिनांक 20 जुलाई, 2021 मंगलवार को राही ट्रस्ट के द्वारा राजस्थान सेवा सदन, जुगसलाई में गॉड लिए गए बच्चों के लिए विशेष कार्यक्रम रखा गया।

सामाजिक कार्यों के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाते हुए राही ट्रस्ट आगे बढ़ रही है। इसी क्रम में उन्होंने गोद लिए बच्चों की स्कूली शिक्षा का प्रबंध भी किया है। 

बता दें कि राही ट्रस्ट के द्वारा वर्ग 9 और वर्ग 10 का शिक्षा के लिए गोद ली गई खालसा उच्च विद्यालय की वर्ग 9 की छात्रा- स्नेहा कौर, जिस की आधिकारिक घोषणा 10 जुलाई को कोरोना योद्धा सम्मान कार्यक्रम में की गई थी, उस छात्रा को अपनी शिक्षा को ऑनलाइन यथावत करने के लिए  राजस्थान सेवा सदन के अध्यक्ष श्री दीपक कुमार भालोटिया जी द्वारा मोबाइल उपलब्ध कराया गया।

छात्रा स्नेहा का आर्थिक स्थिति कमजोर होने एवं इनके पिता के नही होंने के कारण पढ़ाई जारी रखने में काफी दिक्कत हो गई थी। राही ट्रस्ट ने मेघावी छात्र या छात्रा, जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर होने एवं पढ़ाई जारी रखने में परेशानी हो रही हो वैसे 2 से 4 बच्चों को वर्ग 9 और 10 का शिक्षा पूरा करने की जिम्मेदारी लेने की सोच रखी है।

इस कार्यक्रम में राजस्थान सेवा सदन से महासचिव- राजेश रिंगसिया, सह सचिव- राजेश जयसुका, विशेष आमंत्रित- दीपक अग्रवाल, उपाध्यक्ष-  बी० एन० शर्मा, कोषाध्यक्ष- विनोद सरायवाला शामिल हुए।

राही ट्रस्ट से अशोक कुमार, विकास साहनी, रितू शर्मा, मनोज सकुजा, संगीता कुमारी, राजकुमार भारती शामिल रहे।

पढ़ें खास खबर– 

अपने कवर पेज पर जगह दी है तीन जर्मन ओलंपिक सुंदरियों को। वर्ल्ड फेमस मैगजीन और नग्नता का अहसास दिलाता : PLAY BOY

साइबर अपराधियों का बड़ा अड्डा बना देवघर। झारखंड सहित अन्य राज्यों में भी करते थे अपराध।

कोडरमा पुलिस ने भीड़ को नियंत्रण करने का गुण सीखा।

आरम्भ होगा इन्वेंसन का अंतरराष्ट्रीय मेला : Expo 2020 Dubai


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version