TNF News

गूगल मैप में रंगों से जाने ट्रैफिक का हाल

Published

on

दोस्तों आपने गूगल मैप का इस्तेमाल कभी न कभी तो जरूर किया होगा। अगर नहीं किया तो इसका इस्तेमाल जरूर करें ।  

THE NEWS FRAME
प्रतीकात्मक चित्र 

गूगल मैप क्या है?

गूगल कंपनी का एक उत्पाद है गूगल मैप। जिसकी सहायता से हम ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से डिजिटली इसका प्रयोग दैनिक जीवन में कर सकते है। इसके माध्यम से हम ट्रैफिक, रोड, रास्ते, पहाड़, नदी, सागर, स्थान, हिस्टोरिकल प्लेस आदि लाइव देख सकते हैं। 

क्या आपने कभी इसकी सहायता से अपने घर की खोज की है? यदि नहीं की है तो कोई बात नहीं, निचे दिए गए गूगल मैप के इमेज पर टच करे और अपना पता लिखकर अपना घर देखें। 

यहाँ टच करें। 


गूगल मैप पर ट्रैफिक के समय कौन से रंग दिखाई देते हैं।

दोस्तों ट्रैफिक के समय गूगल मैप पर अलग-अलग रंग की लाइनें दिखाई पड़ती है। ये रंग सड़क अथवा रास्ते पर होने वाले जाम अथवा ट्रैफिक को दर्शाती हैं।  जो निम्नलिखित रंगों की होती है –


प्रतीकात्मक चित्र 


1. ब्लू लाइनजिसका मतलब है यह रूट पूरी तरह से साफ है। इसपर ट्रैफिक नहीं हैं।

2. ग्रे लाइन:  इस रंग की लाइन दूसरे रास्तों के बारे में बतलाती है।  जिसके द्वारा आप  चुनाव कर सकते हैं कि आप को किस  मार्ग के द्वारा जाना है। 

3. ऑरेंज लाइन:  इस रंग का मतलब यह हुआ कि रास्ते में कम जाम लगा है। 

4. रेड लाइन: रेड का मतलब है खतरा यानी  इस रंग की लाइन दिखाई देती है तो  समझ लें कि इस रास्ते पर जाम बहुत ज्यादा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version