झारखंड

गुरुद्वारा नानक दरबार से हेमकुंड साहिब के लिए तीर्थयात्रियों का जत्था रवाना।

Published

on

रिपोर्ट: जय कुमार

चाईबासा: आज गुरुद्वारा नानक दरबार में ग्रंथी जी के द्वारा अरदास के उपरांत चाईबासा से उत्तराखंड स्थित गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब के दर्शन के लिए 22 तीर्थ यात्रियों का जत्था रवाना हुआ। टाटानगर से मिलाकर कुल 122 तीर्थयात्रियों का जत्था रात्रि में जालियांवाला बाग एक्सप्रेस से यह तीर्थ यात्रा आरंभ करेगा।

यह जत्था टाटानगर, रुड़की, ऋषिकेश, गोविंदघाट होते हुए श्री हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा के दर्शन करेगा। वहां स्थित सरोवर में स्नान करके सुख-शांति के लिए अरदास करवाएगा। फिर ऋषिकेश से वापस अमृतसर जाकर स्वर्ण मंदिर में श्री दरबार साहिब में मत्था टेकेंगे, अरदास करवाएंगे एवं कई और गुरुद्वारों के दर्शन करेंगे। कुल तेरह दिनों की तीर्थ यात्रा करके 20 जुलाई को वापस चाईबासा आएंगे।

THE NEWS FRAME

यह भी पढ़ें : कराईकेला में भव्य रथ यात्रा, बहन सुभद्रा, भाई बलभद्र के साथ मौसीबाड़ी पहुंचे भगवान जगन्नाथ

इस यात्रा का नेतृत्व युवा खालसा के रौनक सिंह खोखर, गगनदीप सिंह वालिया, और जसबीर सिंह मारवाह कर रहे हैं। चाईबासा से सभी तीर्थ यात्रियों को रवाना करने के लिए श्री गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष गुरमुख सिंह खोखर, सदस्यों तथा स्त्री सत्संग की रानो वालिया तथा अन्य सदस्यों ने “बोले सो निहाल सत श्री अकाल” के जयकारे लगाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version