झारखंड

गायत्री परिवार का 58वां रक्तदान शिविर संपन्न

Published

on

जमशेदपुर, 9 दिसंबर 2024: अखिल विश्व गायत्री परिवार के युवा प्रकोष्ठ नवयुग दल ने आज अपना 58वां रक्तदान शिविर भालूबासा सामुदायिक विकास केंद्र में आयोजित किया। यह शिविर प्रातः 9:00 बजे से शुरू हुआ और कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और गायत्री महामंत्र के सस्वर उच्चारण के साथ हुई। दीप प्रज्वलन सम्माननीय अतिथियों श्री विजय कुमार, श्रीमती सुषमा पात्रों, श्री जे के सचान, श्रीमती रेखा शर्मा, श्री मुन्ना पांडे, और श्री आर के सिन्हा के करकमलों से किया गया।

रक्तदान शिविर के संयोजक राजन गुप्ता ने बताया कि गायत्री परिवार द्वारा किए जाने वाले सामाजिक और रचनात्मक कार्यों में रक्तदान शिविर एक महत्वपूर्ण कार्य है। यह शिविर हर साल जमशेदपुर में तीन बार आयोजित किया जाता है, और पूरे झारखंड राज्य में एक बार आयोजित किया जाता है।

यह भी पढ़ें : टाटा आर्चरी अकादमी की कैडेट अंकिता भकत ने ताइपे आर्चरी ओपन में कांस्य पदक जीता

आज का शिविर नवयुग दल का 58वां रक्तदान शिविर है और यह 8वां राज्यस्तरीय शिविर है। इस शिविर को दिवंगत परिजनों स्वर्गीय मुन्ना प्रसाद और स्वर्गीय फूल झड़ी देवी की पुण्य स्मृति में उनके पुत्रवधू श्रीमती मधु गुप्ता और उनके परिवार के सौजन्य से आयोजित किया गया है।

विशिष्ट अतिथियों में समाजसेवी श्री महेंद्र यादव, माधवी यूनिफार्म के प्रोप्राइटर श्री प्रमोद कुमार, और टाटानगर रेलवे स्टेशन के प्रबंधक श्री एसके पति ने उपस्थित रक्तदाताओं का मनोबल बढ़ाया और गायत्री परिवार को समाज सेवा के क्षेत्र में निरंतर अग्रसर रहने की शुभकामनाएं दी।

इस रक्तदान शिविर में कुल 155 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया। शिविर को सफल बनाने में नवयुग दल, प्रज्ञा महिला मंडल, जमशेदपुर ब्लड बैंक और वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version