झारखंड

गांधी मैदान, मानगो में स्वस्थ मेला कार्यक्रम हुआ आयोजित, जिला परिषद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष, उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन समेत अन्य पदाधिकारी रहे मौजूद।

Published

on

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

माननीय मंत्री स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण तथा आपदा प्रबंधन विभाग,  झारखंड श्री बन्ना गुप्ता ने पूर्वी सिंहभूम से राज्य स्तरीय प्रखंड स्वस्थ मेला का किया शुभारंभ

—————————

राज्य स्तरीय प्रखंड स्वस्थ मेला का शुभारंभ पूर्वी सिंहभूम जिला से माननीय मंत्री स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण तथा आपदा प्रबंधन विभाग, झारखंड श्री बन्ना गुप्ता के द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती बारी मुर्मू, जिला परिषद के उपाध्यक्ष श्री पंकज सिन्हा, उप विकास आयुक्त श्री मनीष कुमार, सिविल सर्जन डॉ जुझार माझी तथा जिला प्रशासन के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। 

माननीय मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि समाज के अंतिम पायदान पर रहने वाले व्यक्तियों तक स्वास्थ्य की सुविधा सरलता एवं सुगमता के साथ मुहैया करवाने के लिए झारखंड सरकार लगातार प्रयासरत है। प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन उसी महत्वाकांक्षी पहल का एक माध्यम है। उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार के द्वारा आयुष्मान कार्ड योजना को व्यापक स्तर पर लाभुकों तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया की आयुष्मान कार्ड योजना के अंतर्गत निर्धारित लक्ष्य 02 करोड़ 79 लाख लोगों तक पहुंचाने का है जिसके अंतर्गत अभी तक 01 करोड़ 22 लाख लोगों को आयुष्मान कार्ड योजना के अंतर्गत लाभान्वित किया गया है। इस योजना के अंतर्गत कार्य कर रही एजेंसियों की संख्या को भी बढ़ा दिया गया है जिससे कि इस योजना को और तीव्र गति से लोगों तक पहुंचा जा सके।

माननीय मंत्री ने जमीनी स्तर पर कार्य करने वाली सहिया दीदियों के कार्यों की सराहना की तथा समाज के अंतिम पायदान पर खड़े स्वास्थ्य कर्मी को भी धन्यवाद दिया। उन्होने कहा स्वास्थ्य व्यवस्था के साथ समाज को आगे ले जाने की कोशिश की जा रही है और लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराया जा रहा है। उन्होंने पीसी एंड पीएनडीटी के तहत किए गए कार्यों की भी सराहना की और कहा कि इसको और मजबूती के साथ लागू करने का प्रयास किया जाना है। डेंगू और चिकनगुनिया के बढ़ते प्रभाव को काम करने का प्रयास निरंतर किया जा रहा है, इस पर उन्होंने बताया की राज्य स्तर पर इसको लेकर सभी आवश्यक कदम उठाये गए हैं। सरकार हमेशा अपने प्रदेश वासियों को सहयोग पहुंचाने के लिए तत्पर रही और आज भी विभिन्न जनकल्याणकारी एवं स्वास्थ्य योजनाओं के माध्यम से क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य प्रबंधन का कार्य किया जा रहा है।

समारोह के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले सहिया को सम्मानित किया गया। बहरागोडा के ग्राम बालीपाडा की सहिया सरला बैठा को संस्थागत प्रसव एवं पी०पी०आई०यू०सी०डी० हेतु सम्मानित किया गया। चाकुलिया से कनक लता महतो, ग्राम हरिनिया को पूरे गाँव में सबसे अधिक आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु सम्मानित किया गया। धालभूमगढ़ से ग्राम रावताडा की भारती हेम्ब्रम को आयुष्मान गोल्डेन कार्ड बनाने, डुमरिया से ग्राम भागाबांदी की बंसती पातर को संस्थागत प्रसव एवं एच०बी०एन०सी० भ्रमण हेतु, घाटशिला से ग्राम पाउड़ा की दिपाली बासके को आयुष्मान गोल्डेन कार्ड, मलेरिया स्लाईट एवं एन०एस०भी० करवाने  हेतु सम्मानित किया गया। वहीं गोलमुरी सह जुगसलाई से ग्राम कालाझोर की शोभा रानी महतो को मलेरिया स्लाईड एकत्रित करने, मुसाबनी से ग्राम सोनागडा की सीता सोरेन महतो को सबसे ज्यादा लेप्रोसी मरीजों को दवा खिलाने, पटमदा से ग्राम कुकरू की शन्तना हेम्ब्रम को अपने कार्यक्षेत्र अंतर्गत पूरे गाँव का आयुष्मान गोल्डेन कार्ड बनाने एवं हर माह मलेरिया जैसी गंभीर बीमारी के बचाव के लिए सलाह देने, पोटका से ग्राम रोहनीबेडा की नीला कर्मकार महतो को कुपोषण एवं बन्धयाकरण तथा टीबी मरीजों के लिए बेहतर कार्य करने हेतु सम्मानित किया गया।

माननीय मंत्री ने स्वास्थ्य मेले में स्वास्थ्य सेवाएं एवं जांच के उद्देश्य से बनाए गए विभिन्न स्टॉल का भी जायजा लिया। जहां उन्होंने उपस्थित कर्मियों से कहा कि वह ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसका लाभ दें एवं कोई भी व्यक्ति अगर जांच के लिए आ रहा है तो उनका जांच करें एवं वैसे लोग जिनका उपचार किया जा सकता है उन्हें अस्पताल एवं चिकित्सकों से टैग करते हुए उनका उपचार भी कराएं। जांच के पश्चात लोगों में अगर किसी बीमारी का पता चलता है या वैसे लोग जिनमें किसी विशेष बीमारी के लक्षण दिखाई पड़ते हैं तो उनका उपचार कराना भी सुनिश्चित किया जाए। विदित हो कि 14 सितंबर 2023 से 18 सितंबर 2023 तक प्रखंडों में स्वास्थ मेला आयोजित किया जा रहा। सभी प्रखंडों में आयोजित प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला के दौरान सभी प्रकार के गैर संचारी एवं संचारी रोगों का जांच एवं उचित इलाज किया जाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version