क्राइम

गद्दारों ने लगाए पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, मामला झारखंड से।

Published

on

THE NEWS FRAME

Giridih : बृहस्पतिवार 21 अप्रैल, 2022

ऐसे तो भारत देश में देशभक्तों की कोई कमी नहीं है लेकिन गद्दारों की भी कमी नहीं हैं। यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है। प्लान है भारत की जमीन पर चुनाव लड़ने का लेकिन जिंदाबाद के नारे लगाए जाते हैं दुश्मन देश पाकिस्तान का। 

आज हम बात कर रहे हैं ऐसे ही एक गद्दार की जो झारखंड के गिरिडीह में रहता है।राज्य में होने जा रहे पंचायत चुनाव के मद्देनजर मुखिया बनने का ख्वाब संजोए कॉंग्रेस प्रत्याशी शफीक हैदर के नामांकन के दौरान उनके समर्थकों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। आईआरबी जवानों की मौजूदगी में यह होता रहा और वे मूकदर्शक बने रहे।

आपको बता दें कि बुधवार 20 अप्रैल, 2022 के गिरिडीह के गांडेय प्रखंड के डोकोडीह पंचायत में मुखिया पद के लिए नामांकन भरने आये शफीक हैदर के जुलूस में समर्थकों ने पाकिस्तान जिंदाबाद नारे लगाये। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में साफ दिख रहा है कि मुखिया प्रत्याशी शफीक हैदर चार चक्के गाड़ी में चढ़कर अपने समर्थकों के साथ प्रखंड कार्यालय की ओर पहुंचे थे जहां शफीक हैदर तो गाड़ी में माला पहने खड़े थे लेकिन उनके साथ आये समर्थकों की भीड़ नारेबाजी कर रही थी। जिसमें पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे कई बार लगाए गए।आश्चर्य की बात यह है कि इस नारे से मुखिया प्रत्याशी शफीक हैदर काफी खुश थे, उन्होंने इस नारे का कोई विरोध नहीं किया ना ही अपने समर्थकों को ऐसा करने से रोक। वीडियो में आप यह भी देख सकते हैं कि इस दौरान गांडेय थाना के आईआरबी के कई जवान भी मौजूद थे लेकिन किसी ने उन गद्दारों को रोकने की कोशिश नहीं कि।
गांडेय प्रखंड के अंचलधिकारी रफी आलम और थाना प्रभारी हसनैन ने इस बात की पुष्टि की है। जानकारी के मुताबिक आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें देर रात को गिरफ्तार किया जा चुका है।
मामले का वीडियो देखें – 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version