सोशल न्यूज़

क्या आप अबतक का कोरोना अपडेट जानते हैं? नहीं, तो एक नजर जरूर डाल लें। खतरा अभी टला नहीं हैं।

Published

on

New Delhi : रविवार 1 अगस्त, 2021

अगस्त का महीना फ्रेंडशिप डे के साथ आरम्भ हो चुका है। कोरोना महामारी का अबतक का ताजा हाल स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय द्वारा जारी कर दिया गया है। तो आइए एक नजर अबतक के Covid – 19 अपडेट पर डालते हैं।


हाईलाइट्स :

भारत में अबतक कुल कोविड-19 का टीकाकरण 47 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुका है। वहीं पिछले 24 घंटों में लगभग 60 लाख से अधिक लोगों को कोविड-19 के टीके की खुराक दी गई।

कोविड-19 से ग्रसित नए मरीजों की लिस्ट में पिछले 24 घंटों के दौरान पूरे देश से 41,831 दैनिक नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं मरीजों की रिकवरी दर बढ़कर 97.36% पर पहुंच गई है।

अभी फिलहाल भारत में कुल सक्रिय मामलें 4,10,952  हैं। अच्छी बात यह है कि लगातार 55 दिनों से दैनिक पॉजिटिविटी दर (2.34 प्रतिशत) 5 प्रतिशत से कम बनी हुई है।


विस्तार :

आज सुबह 8 बजे तक स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय को मिले रिपोर्ट्स के अनुसार देश में कुल 55,71,565 सत्र हुए हैं। जिनके माध्यम से टीकों की कुल 47,02,98,596 डोज लगाई गई हैं। वहीं केवल पिछले 24 घंटों के दौरान 60,15,842 टीकों की डोज दी गई हैं। यह एक अच्छी बात है कि भारत 47 करोड़ के अहम स्तर को पार करते हुए कोविड-19 टीकाकरण के मामले में अभी भी विश्व में नंबर वन बना हुआ है।

क्या आप जानते हैं अब तक कितने डोज किन्हें लगाया गया है? आइये संक्षेप में जानते हैं:

Healthcare Workers (HCW)
पहली खुराक  – 1,03,10,569
दूसरी खुराक  – 78,48,198

Front Line Workers (FLW)
पहली खुराक – 1,79,76,013
दूसरी खुराक – 1,13,28,258

आयु समूह 18-44 वर्ष के नागरिक
पहली खुराक – 15,61,40,811
दूसरी खुराक – 86,68,370

आयु समूह 45-59 वर्ष के नागरिक
पहली खुराक – 10,63,39,854
दूसरी खुराक – 3,91,28,126

60 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिक
पहली खुराक – 7,60,38,913
दूसरी खुराक – 3,65,19,484

कुल खुराक – 47,02,98,596

कोरोना से रिकवरी
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरोना महामारी की शुरुआत से अब तक कुल संक्रमित लोगों में से 3,08,20,521 लोग पहले ही इससे ठीक हुए वहीं पिछले 24 घंटे की रिपोर्ट्स के अनुसार 39,258 लोग ठीक हुए। इस प्रकार ठीक होने की दर बढ़कर 97.36% प्रतिशत के स्तर पर आ चुकी  है।


कोरोना के नए मामले

इतनी कड़ाई और भारतीय राज्यों में लॉक डाउन लगाने के बावजूद पिछले 24 घंटों के दौरान 41,831 दैनिक नए मामले सामने आए। बता दें कि लगातार पिछले 35 दिनों से दैनिक नए मामलों की सँख्या में कमी आ रही है।

कोरोना के सक्रिय मामले


वहीँ सक्रिय मामलों की बात करें तो अब भी देश में 4,10,952 मामले बने हुए हैं। यह देश के कुल पॉजिटिव मामलों में सक्रिय मामलों की हिस्सेदारी का 1.30% है।

कोरोना जांच

प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कुल 17,89,472 जांच कराए गए। वहीं भारत में आरम्भिक जांच से लेकर अब तक कुल 46.82 करोड़ (46,82,16,510) परीक्षण किये जा चुके हैं।

पॉजीटिव प्रतिशत

पॉजीटिव दर की बात करें तो लगातार 55 दिनों से दैनिक पॉजिटिविटी दर 5 प्रतिशत से कम बनी हुई है। और वर्तमान में साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 2.42  प्रतिशत के स्तर पर है, जबकि आज दैनिक पॉजिटिविटी दर  2.34 प्रतिशत रही।

खतरा अभी टला नहीं है सतर्क रहें, मास्क का प्रयोग अवश्य करें। साथ ही हैंड वाश का भी प्रयोग करें। भीड़भाड़ में 2 गज की दूरी भी है जरूरी।

सोर्स : PIB इंडिया

पढ़ें खास खबर– 

अनमोल हीरा – शिक्षाविद श्री केशव मिश्रा।

झारखंड में नए रक्त केंद्र खोलने हेतु आमंत्रण। अंतिम तिथि है 10 अगस्त, जाने कैसे कर सकते हैं अप्लाई।

झारखंड सरकार ने बदल डाली पूरी स्किम, जाने क्या बदला है खास इस अनलॉक में।

Google का Kormo Jobs ऐप्प फ्री में आपकी मदद करता है – रिज्यूमे बनाने, इंटरव्यू की तैयारी करवाने और नौकरी दिलाने में।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version