सोशल न्यूज़

कोल्हान के सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल बनाए जाने पर डॉक्टर जी एस बड़ाइक को दी गई बधाई।

Published

on

जमशेदपुर : आज दिनांक 13/03/2021 को डॉक्टर गौरी शंकर बड़ाइक को एमजीएम मेडिकल कॉलेज का प्रिंसिपल बनाए जाने पर सेंट्रल रिलीफ वेलफेयर ट्रस्ट  की पांच सदस्य टीम जिसके अध्यक्ष मतीनुल हक अंसारी है उन्होंने ने एमजीएम कॉलेज जाकर डॉक्टर जी एस बड़ाइक से मिल कर खुर्शीद खान के हाथों गुलदस्ता भेंट किया। 

सेंट्रल रिलीफ द्वारा एमजीएम मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल से गुज़ारिश की गई है की जरूरतमंद गांव और मोहल्ले में जाकर  मेडिकल कैंप लगवाया जाए।  लगाए जाने वाले सभी मेडिकल कैंप में दवा की व्यवस्था सेंट्रल रिलीफ सामाजिक संस्था द्वारा मुफ्त में किया जाएगा। 

आपको बता दें कि समाज की दिशा और दशा बदलने के लिए कई सामाजिक संस्थान हैं जो सामाजिक स्तर से बेहतर कार्य करती हैं। इसी क्रम में सेंट्रल रिलीफ एक अग्रणी संस्था है जो सामाजिक सहायता एवं सुधार के कार्यों पर विशेष ध्यान देती है। धर्म, जाती और समुदाय विशेष से उठकर सामाजिक हितों में कार्य करना इस टीम का प्रमुख उद्देश्य है।  सामाजिक सहयोग के लिए इस संस्था के सदस्यों से संपर्क अवश्य करें।

आज के इस कार्यक्रम में संस्था के सभी गणमान्य सदस्य मौजूद थे । जिसमें खास तौर से मुख्तार आलम खान, मोइनुद्दीन अंसारी, शाहिद परवेज़ और एडवोकेट डीसी धर थे।


पढ़ें यह खास खबर – 

होंगगैंग मिनी कार कीमत 3 लाख रुपये ।

पापुआ आईलैंड और स्पेसएक्स ।

उत्तर प्रदेश सरकार ने लिया है अहम फैसला अतिक्रमण कर सड़क के किनारे बनाए गए सभी धार्मिक स्थलों को हटाने दिया कड़ा आदेश।

होंडा बाइक में लगे है ड्रोन ।

मांफी दिल से दो दिखावे के लिए नहीं।

अन्तरिक्ष में हो रही है वर्चस्व की लड़ाई क्योंकि चाँद पर रहने चले हैं धरतीवासी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version