वर्ल्ड

कोरोना से बचने के लिए लिया एस्ट्राजेनेका वैक्सीन और हो गई मौत।

Published

on


ह मामला दक्षिण ऑस्ट्रेलिया का है और यह वैक्सीन से संबंधित पहली घातक घटना है। वहां के स्वास्थ्य अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है कि एक 72 वर्षीय महिला की मौत एस्ट्राजेनेका वैक्सीन लगाए जाने से हो गई है।

दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के प्रीमियर स्टीवन मार्शल ने कहा कि चिकित्सीय प्रशासन ने एक 72 वर्षीय महिला में थ्रोम्बोसाइटो-पेनिया सिंड्रोम (टीटीएस) नामक बीमारी पाई है और यह संभवतः एस्ट्राजेनेका वैक्सीन से जुड़ा था। उन्होंने आगे कहा है कि महिला ने 24 जून, 2021 को पहली खुराक ली थी। उसके कुछ दिन बाद से ही उसकी तबियत कुछ बिगड़ने लगी थी आउट 5 जुलाई, 2021 को रॉयल एडिलेड अस्पताल में भर्ती कराया गया।

यह एक प्रकार से दुर्लभ घटना है जिसमें रक्त के थक्के बनने लगते हैं और उस वक्त रक्त में कम प्लेटलेट होते है। एस्ट्राजेनेका वैक्सीन के प्रभाव से  प्रतिरक्षा प्रणाली / इम्यून सिस्टम प्रभावित हो सकती है।

ऑस्ट्रेलिया में अबतक इस तरह के कुल 76 मामले  सामने आए हैं। जोकी एस्ट्राजेनेका वैक्सीन की लगभग पांच मिलियन खुराकें देने के बाद आये हैं।

फिलहाल 72 वर्षीय महिला की मौत की जांच की जा रही है। 

इस घटना पर ऑस्ट्रेलियाई सांसद क्रेग केली ने ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने लिखा है-  ‘दक्षिण ऑस्ट्रेलियाई स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ एक और त्रासदी 72 वर्षीय महिला की एस्ट्राजेनेका से मृत्यु हो गई है।’

ANOTHER TRAGEDY with South Australian Health officials confirming 72 yr old woman died after getting AstraZeneca

AGAIN serious blood clots with low blood platelet count were to blame

“Rare” EXCEPT when the family gets the sad news

Your risk, your choicehttps://t.co/1tm1D4fK9a

— Craig Kelly MP (@CraigKellyMP) July 12, 2021

पढ़ें खास खबर– 

पास जाकर बस इतना ही तो कहा होगा – “बाबा चलो खाना खा लो” और क्रोधित पिता ने मार डाला नन्ही परी को।

सावधान! आपका कार पार्किंग में सुरक्षित नहीं है।

झारखंडवासी झारखंड की वास्तविक महत्ता को समझते हुए स्वयं झारखंड में रोजगार का सृजन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version