स्वास्थ्य

कोरोना वैक्सीन का दोनों डोज लेने के बाद भी आदित्यपुर नगर निगम के अधिकारी हुए कोरोना के शिकार।

Published

on

आदित्यपुर : आज दिनांक 7 अप्रैल, 2021 को आदित्यपुर नगर निगम में सभी पदाधिकारियों और कर्मचारियों का कोरोना जांच किया गया।

बता दें कि पिछले रविवार को आदित्यपुर नगर निगम के शाखा NULM के सिटी मिशन मैनेजर (CMM) श्री मयूर कुमार गहलोत को हल्का बुखार और सर्दी खांसी था, उन्होंने तत्काल कोरोना जांच करवाया, रिजल्ट पॉजिटिव आया। उसके बाद उन्हें आइसोलेट हेतु एमजीएम हॉस्पिटल, जमशेदपुर में भर्ती कर दिया गया। 

जिसे देखते हुए 5 और 6 अप्रैल को आदित्यपुर नगर निगम का कार्यालय बंद कर कार्यालय के सभी कमरों को सैनेटाइज किया गया। 

वहीं आज दिनांक 7 अप्रैल को उपस्थित सभी पदाधिकारियों और कर्मचारियों का कोरोना जांच किया गया। सबसे पहले अपर नगर आयुक्त गिरिजाशंकर प्रसाद की रैपिड कोरोना जांच की गई। जिसमें उनका रिजल्ट नेगेटिव पाया गया। फिर क्रमानुसार सभी की जांच की जाने लगी। जिन्हें हल्का सर्दी और खांसी या बुखार था उनका रैपिड जांच किया गया। रैपिड जांच के क्रम में नगर प्रबंधक देवाशीष प्रधान का रिजल्ट पॉजिटिव पाया गया। अन्य सभी की जांच रिपोर्ट कल प्राप्त होगी।  रिपोर्ट आने तक नगर निगम कार्यालय को बंद रखा गया है। 

सबसे खास बात बता दें कि जिन पदाधिकारियों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है उन्होंने कोरोना के दोनों टीके समय पर ले लिए थे। अब सवाल यह उठता है कि क्या टीके सुरक्षित नहीं है? यदि सुरक्षित हैं तो फिर इन्हें कोरोना कैसे हुआ? क्या यह टीके का प्रभाव है? इन सवालों के जवाब अभी आने बाकी हैं। तब तक सतर्क रहें, मास्क पहने और दो गज की दूरी बना कर रखें। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version