Jamshedpur : आज दिनांक 20 अप्रैल, 2021 को हिन्दू उत्सव समिति के संस्थापक मृत्युंजय जी ने हिन्दू समाज के सभी वर्गों से आह्वान किया है कि भयंकर कोरोना काल में घर पर रहकर ही प्रभु श्री रामचंद्र जी का जन्मोत्सव पूरे धूमधाम से अवश्य मनाएँ।
इस अवसर पर उन्होंने कहा- कोरोना महामारी की नित्य बढ़ती गम्भीरता, संक्रमण का ख़तरा, मृत्यु दर में वृद्धि, अस्पतालों में स्थान व चिकित्सा साधनों का अभाव एवं दैनिक समाचारों को समझते हुए स्वयं निर्णय लेना समाज हित मे श्रेष्ठकर होगा।
कब-कौन-कैसे इस बीमारी से बचे आज के समय में यह निर्णय करना अत्यधिक कठिन है। कभी भी और कोई भी इस रोग की चपेट में आ सकता है। इसलिए सबसे पहले स्वयं का ध्यान अवश्य रखें। हम निरोग रहेंगे तो हमारे बच्चे, परिवार और बुजुर्ग भी सुरक्षित रहेंगे। घर मे आनंद रहेगा।
पावन पर्व के इस शुभ अवसर पर घर से ही रामनवमी का उत्सव मनाये। जिसे देखकर निःसंदेह भगवान श्रीराम भी प्रसन्न होंगे। इस संक्रमण से सबको बचना चाहिए एवं सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए स्वयं और समाज की भलाई करें।
श्री रामनवमी के शुभ दिन पर पूजा-पाठ, व्रत-उपवास घर मे रहकर किये जा सकते हैं। साथ ही रामचरित मानस का कोई भी एक श्लोक कम से कम 101 बार जाप करें। भक्ति में ही शक्ति होती है। इसलिए विश्व से कोरोना महामारी के नाश के लिए ईश्वर से प्रार्थना करें।
समस्त हिन्दू समाज रामलला का जन्मोत्सव परंपरागत तरीके से योजना पूर्वक घर पर ही रहकर मनाते है तो उत्सव दीपावली की ही तरह सामूहिक प्रतीत होगा। भगवान के जन्मोत्सव पर हम समाज के आरोग्य की मंगल कामना करते हैं। प्रभु श्री राम का आशीष सभी प्राणियों पर बना रहें। जय श्री राम।
पढ़ें खास खबर–
पैसे रखें थे नए कपड़े खरीदने के लिए, गरीब की बेटी के इलाज के लिए कर दिया दान।
झारखंड में लगा एक सप्ताह का लॉकडाउन।