सोशल न्यूज़

कोरोना को मात देकर पुनः सक्रिय हुए समाजसेवी रवि शंकर केपी। मानगो सहारा सिटी में करवाया 73वां टीकाकरण शिविर का आयोजन।

Published

on

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : बृहस्पतिवार 27 जनवरी, 2022

राष्ट्रीय भ्रष्ट्राचार नियंत्रण जन कल्याण संगठन झारखंड प्रदेश के वरीय उप निदेशक सह मानगो नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर रवि शंकर केपी पिछ्ले सप्ताह अपने दोनों बेटियों संग कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। किंतु वर्तमान में अब स्वस्थ हैं। स्वस्थ होते ही पुनः लोगों को कोरोना से बचाने के लिए टीकाकरण अभियान शुरु कर दिया है। 

बता दें कि रवि शंकर केपी के अथक प्रयास से संगठन द्वारा अब तक कुल 72वां कैंप का आयोजन जिला प्रशासन के सहयोग से कराया जा चुका है। इस क्रम को आगे बढ़ाते हुए आज दिनांक 27 जनवरी को मानगो के सहारा सिटी में संगठन द्वारा 73वां टीकाकरण कैंप चलाया जा रहा है।

राष्ट्रीय भ्रष्ट्राचार नियंत्रण जन कल्याण संगठन झारखंड प्रदेश का यह 73वां टीकाकरण कैंप मानगो सहारा सिटी के हॉल में संपन्न किया गया। यह कैंप सहारा सिटी वेलफेयर एसोसिएशन के श्री सुशील सिंह एवं स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर मानगो नगर निगम तथा समाजसेवी श्री अनिल कुमार मौर्य की देख-रेख़ में संपन्न हुआ। 

बता दें कि इस शिविर में 15 से 18 वर्ष के बच्चों को कोवैक्सिन, 18 से 60+ वालों को कोविशील्ड और 60+ वालों को बुस्टर डोज दिया गया। जिसमें कुल मिलाकर 80 लोगों ने इस टीकाकरण शिविर का लाभ लिया।

टीकाकरण क्यों जरूरी है इस संबंध में  उन्होंने बहुत ही अच्छी बात बताई। जिसे जानकर आपको भी अच्छा लगेगा। उन्होंने बताया की –

– “वैश्विक महामारी कोरोना लगातार नए रूप में आ रहा है, जो अधिक या कम खतरनाक हो सकता है। लेकिन, यह जानलेवा है और यह तेजी से फैलने वाला संक्रामक भी है। इसलिए इससे स्वयं को सुरक्षित रखते हुए अपने परिवार, प्रियजनों एवं अन्य लोगों में फैलने से रोकने के लिए हमें टीकाकरण अवश्य करवाना चाहिए। जैसे ही हमसब वैक्सिनेटेड हो जाएंगे कोरोना कमजोर हो जाएगा और हमारे स्वास्थ्य को बहुत ही कम प्रभावित करेगा।”

कोरोना से लड़ना है डरना नहीं।”

73वां टीकाकरण कैंप के सम्बंध में उनका वीडियो देखें –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version