सोशल न्यूज़

कोरोना काल में मानगो के सरकारी सफाई कर्मचारियों का सफाई और सुरक्षा उपकरण गायब।

Published

on

मानगो के वार्ड 9 और 10 के सफाई कमर्चारियों को बिना सेफ्टी इक्यूपमेंट के देखा जाना, संवेदक और मानगो नगर निगम पर यह सवाल तो बनता ही है कि इस भीषण महामारी में उनके प्रति इतनी लापरवाही आखिर क्यों? 

Jamshedpur : कोरोना महामारी का कहर जारी है। इस घड़ी में सरकार नागरिकों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को लेकर सचेत है। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो सरकारी दिशा-निर्देश को परे रखकर लोकल गवर्नमेंट बॉडी के नजरों के सामने कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं और व्यवस्था तंत्र मूकदर्शक बन सब देख रहा है। कोविड-19 के सारे प्रोटोकॉल गायब। यह सब न देख पाने का प्रमुख कारण क्या है? यह भी एक शोचनीय विषय है।

वार्ड 10 के सफाई कर्मचारी

वार्ड 9 के सफाई कर्मचारी

बात कर रहें हैं मानगो में सफाई करते हुए दैनिक मजदूर महिलाओं का बिना सुरक्षा उपकरण के कूड़ा उठाना और सड़क पर झाड़ू लगाना। वह भी ऐसे समय में जब सबकी जान जोखिम में पड़ी है। 

क्या मजदूरी करते नागरिकों की जान की कोई कीमत नहीं होती? 

मेन रोड पर झाड़ू लगाना और कचड़ा उठाना वो भी बिना सेफ्टी बूट, हेलमेट, सेफ्टी जैकेट और ग्लब्स के क्या इसे सरकारी तंत्र को ठेंगा दिखाना नहीं है?

बता दें कि दिनांक 24 जून, 2021 को दोपहर 3:06  बजे मेनरोड 4 नंबर के पास और दिनांक 25 जून, 2021 को वार्ड 10 में दोपहर 12:15 बजे मून सिटी के पास, बिना सफाई उपकरण के महिला सफाई कर्मचारियों को देखा गया। उनसे पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि ठीकेदार ने उन्हें सफाई सुरक्षा उपकरण नहीं दिए हैं। 

मानगो के वार्ड 9 और 10 के सफाई कमर्चारियों को बिना सेफ्टी इक्यूपमेंट के देखा जाना, संवेदक और मानगो नगर निगम पर यह सवाल तो बनता ही है कि इस भीषण महामारी में उनके प्रति इतनी लापरवाही आखिर क्यों? 

पढ़ें खास खबर– 

जमशेदपुर टू भुवनेश्वर- चलेंगे हमारे साथ।

अब बिना पहचानपत्र और मोबाइल नंबर के भी लगेगा कोरोना का टीका।

तीसरी लहर को आने से कैसे रोक सकते हैं? कोरोना की नई लहरें क्यों आती हैं? क्या स्कूल खुलने वाले हैं? आइये जानते हैं, इन सभी सवालों के जवाब।

कौन-सा धर्म सबसे श्रेष्ठ है?

ऐसी टेक्नोलॉजी जिसपर विश्वास न हो। बात करते रहिए और फोन हो जाएगा फूल चार्ज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version