TNF News

कोरोनाकाल में अदालत बंद होने से अधिवक्ताओं ने आर्थिक मुसीबत का सामना किया, अब अदालत खुलने से परेशानी होगी दूर : सुधीर कुमार पप्पू

Published

on

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : शनिवार 2 अक्टूबर, 2021

कोरोना काल में जहां पूरी दुनियां स्थिर होकर आर्थिक मार को झेल रही थी। छोटे और मध्यम वर्ग के लोगों को सबसे अधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। यहां तक कि लोग भूखे रह कर जीवनयापन करने को मजबूर हो गए थे। इसी क्रम में अधिवक्ताओं को भी घर परिवार चलाना मुश्किल हो रहा था। लगभग दो साल बाद सरकार की नई गाइडलाइन के आने से अधिवक्ताओं में खुशी है कि अब आर्थिक स्थिति ठीक हो जाएगी तो उनका परिवार भी खुशी से रहने लगेगा। वहीं लंबे पड़े जन समस्याओं की सुनवाई में भी प्रगति आएगी।

जमशेदपुर कोर्ट के अधिवक्ता श्री सुधीर कुमार पप्पू ने इस खुशी के मौके पर कहा कि – “अब अदालत खुलने से अधिवक्ताओं और मुआकिल में खुशी है। कोरोना काल में बीते दो वर्षों से अधिवक्ताओं की आर्थिक स्थिति काफी खराब हो गई थी, घर परिवार चलाना मुश्किल हो रहा था, मुआकिल भी परेशान थे। बहुत जरूरी काम ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हो पाता था, फिजिकल उपस्थिति नहीं होने से अधिकतर काम बंद थे। अब जमशेदपुर व्यवहार न्यायालय भी सामान्य ढंग से काम करेगा, इससे जमशेदपुर के करीब दो हजार वकीलों में खुशी है। यह खबर सुनकर सभी को राहत मिली है। अब अदालत में सभी कामकाज समान ढंग से चलेंगे, जो काम पेंडिंग चल रहे थे उसका निपटारा भी त्वरित गति से किया जाएगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version