झारखंड

कॉपरेटिव कॉलेज एवं एल.बी.एस.एम कॉलेज में रिसिविंग एवं डिस्पैच सेंटर को लेकर आवश्यक तैयारी

Published

on

# चुनाव का पर्व, देश का गर्व
# Together let us Say, We will vote on 25th May

जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनन्य मित्तल ने की सामग्री कोषांग के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक, मतदान केन्द्रों पर ए.एम.एफ (न्यूनतम मूलभूत सुविधा) की समीक्षा कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
——————————

जमशेदपुर : मतदान केन्द्रों पर दिव्यांग मतदाताओं के लिए सुनिश्चित न्यूनतम सुविधा (Assured Minimum Facility) की उपलब्धता के संदर्भ में समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में सामग्री कोषांग के पदाधिकारियों से मतदान केन्द्रों पर दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिए व्हीलचेयर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया । उन्होने कहा कि मतदान केन्द्रों पर दिव्यांगजनों को मूलभूत सुविधाओं के तहत अनिवार्य रूप से व्हीलचेयर उपलब्ध कराया जाना है, इसलिए जिला में विभिन्न स्रोतों से उपलब्ध व्हीलचेयर का आकलन कर रिपोर्ट समर्पित करें । आवश्यकतानुसार सी.एस.आर (कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी) से व्हीलचेयर की आपूर्ति सुनिश्चित करायें तथा मतदान केन्द्रों में दिव्यांग मतदाताओं को मैपिंग करने के कार्य को अंतिम रूप दें ।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने 27 मार्च 2024 तक सभी मतदान केन्द्रों में मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने के निर्देश के आलोक में अनुपालन की समीक्षा की गई। मतदान केन्द्रों पर पेयजल, विद्युतीकरण, फर्नीचर, महिला व पुरूष हेतु अलग-अलग शौचालय, रैम्प, साफ-सफाई आदि जैसे न्यूनतम सुविधाओं को दिये गये मापदण्डों के अनुरूप शत प्रतिशत सुनिश्चित करते हुए प्रतिवेदन निर्वाचन कार्यालय में समर्पित करने का निर्देश दिया गया । इसके अलावा कॉपरेटिव कॉलेज एवं एल.बी.एस.एम कॉलेज में रिसिविंग एवं डिस्पैच सेंटर को लेकर आवश्यक तैयारी का निर्देश भवन निर्माण एवं पेयजल स्वच्छता विभाग के अभियंता को दिया ।

बैठक में निदेशक एनईपी, जिला योजना पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल व अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

#बिना Fikarrr … वोट कर
# चुनाव का महात्योहार , वोट सबका अधिकार

 

यह भी पढ़ें : जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार परियोजना निदेशक आईटीडीए एवं एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने की आदर्श आचार संहिता के अनुपालन को लेकर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version