नेशनल

केंद्र सरकार ने अबतक कुल मिलाकर 24 करोड़ से अधिक वैक्सीन सभी राज्यों को बिल्कुल मुफ्त दिए हैं।

Published

on

राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास  दो करोड़ से अधिक लगभग 2,20,62,470 कोविड वैक्सीन की खूराकें मौजूद हैं, जिन्हें अभी लगाया जाना है।

नई दिल्ली : आज दिनांक 3 जून 2021 की सुबह 8:00 बजे तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अब तक 24 करोड़ वैक्सीन (24,17,11,750) से अधिक खुराक नि:शुल्क वर्ग में और राज्यों द्वारा सीधी खरीद के जरिये मुहैया कराई हैं। इनमें से बरबाद हो जाने वाली वैक्सीनों को मिलाकर कुल 21,96,49,280 खुराकों की खपत हुई है।

स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय ने बताया कि देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत केंद्र सरकार के द्वारा मुफ्त कोविड वैक्सीन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की मदद के लिए भेजा जा रहा है। साथ ही केंद्र सरकार वैक्सीन की सीधी खरीद के लिये राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सुविधा भी दे रही है। कोरोना महामारी की रोकथाम और बचाव के लिये टीकाकरण आवश्यक है। इसके तहत टेस्ट, ट्रैक, ट्रीट, कोविड आचरण और टीकाकरण का प्रबंधन किया जा रहा है।

वहीं कोविड 19 टीकाकरण के हेतु तीसरे चरण की रणनीति पर अमल किया जा रहा है जिससे टीकाकरण सरल और तेज हो।

आपको बता दें कि यह रणनीति 1 मई, 2021 से आरम्भ हो गई थी। जिसके तहत हर महीने केंद्रीय औषधि प्रयोगशाला से मान्यता प्राप्त वैक्सीनों में से 50% वैक्सीन केंद्र सरकार लेगी जिसे केंद्र सरकार राज्यों को नि:शुल्क प्रदान करती रहेगी।

पढ़ें खास खबर– 

भारतीय सेना प्रमुख कश्मीर घाटी में सुरक्षा की समीक्षा के लिए कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर गए।

भारत को मिली 8 नई फ्लाइंग ट्रेनिंग एकेडमी। आत्मनिर्भर बनने की ओर भारत ने बढ़ाये एक कदम और।

गले की बीमारी हो या हकलाना – तोतलाना, दूर करें सिंहासन।

नासा इस माह जश्न मना रहा है। आइये हम भी नासा के इस जश्न में शामिल हो कर उसके गौरवमयी इतिहास का साक्षी बने।

दुनियां की सबसे खूबसूरत महिलाओं की लिस्ट में मलाला यूसुफजई। VOGUE मैगजीन ने दिया यह सम्मान


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version