झारखंड

कुष्ठ रोगी का जल्द पहचान कर इलाज शुरू करने से दिव्यांगता से बचाया जा सकता है – डॉ0 राजीव लोचन महतो, जिला कुष्ठ परामर्शी, पूर्वी सिंहभूम।

Published

on

जमशेदपुर | झारखण्ड 

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र-बहरागोड़ा में एल0सी0डी0सी0-2023 अभियान अंतर्गत एक दिवसीय नि:शुल्क चर्मरोग जाँच शिविर का आयोजन किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र- बहरागोड़ा में एक दिवसीय नि:शुल्क चर्मरोग के लिए जाँच शिविर का आयोजन किया गया। 

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी,डॉ0 उत्पल मुर्मू ने अपने संबोधन मे कहा कि हमें भी कुष्ठ रोगियों से समान्य रोगी जैसा व्यवहार करने चाहिए तथा यह नियमित रूप से एम0डी0टी0 दवा का सेवन करने से यह बिल्कुल ठीक हो सकता है।उन्होंने यह भी बताया कि कुष्ठ रोग छुने से नहीं फैलता है और न यह पिछले जन्म का पाप से कोई संबंध है।

जिला कुष्ठ परामर्शी, डॉ0 राजीव लोचन महतो ने बताया कि कुष्ठ रोगी खोज अभियान – 2023 के अंतर्गत दिनांक 19/07/2023 तक चाकुलिया- 25, बहरागोड़ा-27, धालभूमगढ़ -11, घाटशिला -12, मुसाबनी – 16, डुमरिया – 12, पोटका – 37, जुगसलाई – 64, पटमदा – 28 तथा शहरी क्षेत्र में 29 कुल 261 नये कुष्ठ रोगियों की पहचान कर एम0डी0टी0 दवाई दिया किया गया। डॉ0 राजीव ने कहा कि किसी के शरीर में कोई भी दाग तथा दाग में निश्चित सुनापन हो तो तत्काल चिकित्सक से परामर्श लें। कुष्ठ रोग का सभी सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों में नि:शुल्क ईलाज उपलब्ध हैं। कुष्ठ रोग का जल्द ईलाज करने से दिव्यांगता से बचा जा सकता है। 

इस शिविर को सफल बनाने में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ0 उत्पल मुर्मू, एमपीडब्ल्यू चंदन कुमार मन्ना, डेमियन फाउंडेशन के दुर्योधन बागती तथा संजय चटर्जी का योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version