झारखंड

“किसानों की आय बढ़ाने पर जोर: जिला दंडाधिकारी की अध्यक्षता में कृषि एवं संबद्ध विभागों की समीक्षा बैठक संपन्न”

Published

on

जमशेदपुर : जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई कृषि एवं संबद्ध विभागों की समीक्षा बैठक, कहा- किसानों की आय वृद्धि के लिए कृषि, पशुपालन, बागवानी, मत्स्यपालन की योजनाओं से आच्छादित करें, समेकित कृषि अपनाने के लिए प्रेरित करें ।

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल द्वारा समाहरणालय सभागार में कृषि एवं संबंद्ध विभागों की समीक्षात्मक बैठक की गई। बैठक में कृषि, मत्स्य, सहकारिता, भूमि संरक्षण, पशुपालन के योजनाओं की विस्तारपूर्वक समीक्षा किया गया। कृषि विभाग की समीक्षा के क्रम में रबी वर्ष 2024-25 में बीज विनिमय योजना अन्तर्गत लैम्पस के माध्यम से गेहूं बीज वितरण की समीक्षा की गई। जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि 900 क्विंटल वितरण के लक्ष्य को पूर्ण कर लिया गया है। बिरसा फसल विस्तार योजना में गेहूं, सरसों एवं मसूर बीज संकुल समूह लाभुक प्रत्यक्षण हेतु ब्लॉक चेन के माध्यम से शत-प्रतिशत वितरण कर दिया गया है ।

पशुपालन विभाग के योजनाओं में अपेक्षित प्रगति नहीं पाये जाने पर उपायुक्त द्वारा अप्रसन्नता व्यक्त की गई एवं निदेश दिया गया कि लक्ष्य के अनुरूप पशुधन वितरण कार्य में तेजी लायें एवं साथ ही निदेश दिया गया कि अग्रणी जिला प्रबंधक से सहयोग लेते हुए लाभुक किसान का बैंक अकाउंट खोल कर वितरण का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करें।

यह भी पढ़ें : प्रोजेक्ट अन्वेषण के तहत सरकारी स्कूल के 11वीं के बच्चों को शहर के निजी कंपनी, संस्थाओं का कराया जाएगा एक्सपोजर विजिट

उद्यान विभाग की योजना के तहत गेंदा फूल का बीज वितरण एवं स्ट्रोबेरी बीज का वितरण की समीक्षा में पाया गया कि बीज वितरण पूर्ण कर लिया गया है। इसके अलावे विभाग की अन्य योजनाओं के लाभुकों का चयन कर योजना से जोड़ने का निदेश दिया गया ।

सहकारिता विभाग की योजना के तहत 100 एम०टी क्षमता का गोदाम एवं 6 सोलर कोल्ड रूम निर्माण की योजना के लिए निदेशालय से समन्वय स्थापित कर उक्त योजनाओं को धरातल पर उतारने का निदेश जिल सहकारिता पदाधिकारी को दिया गया। वहीं सूक्ष्म सिंचाई योजना का लक्ष्य को बढ़ाते हुए सिंचित क्षेत्र को बढ़ाने का निदेश जिला कृषि पदाधिकारी को दिया ताकि एक से अधिक फसल का उत्पादन किसान द्वारा किया जा सके ।

बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी, जिल मत्स्य पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला उद्यान पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, एलडीएम व अन्य संबंधित उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version