TNF News

कारगिल विजय दिवस, कोरोना के गाइड लाइन को ध्यान में रखकर मनाया जाएगा – पूर्व सैनिक सेवा परिषद

Published

on

Jamshedpur : आज दिनांक 15 जुलाई, 2021 को लम्बे समय अंतराल के बाद अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद पूर्वी सिंहभूम की एक महत्वपूर्ण बैठक भुइयांडीह स्थित पटेल नगर पार्क में हुई।

आज के इस बैठक में सभी सदस्यों के परिचय के साथ-साथ नए सदस्यों का करतल ध्वनियों से स्वागत किया गया। 

कोरोना के इस संकट काल में सदस्यों द्वारा किये गए सामाजिक सहयोग पर भी चर्चा हुई। सबने यह माना कि संगठन में शक्ति है और कई सैनिक साथी एवं उनके परिजनों को संगठन के सहयोग से बचाया जा सका। कुछ सैनिक सदस्य एवं उनके परिवार के सदस्य जो इस विकट घड़ी में हम सबको छोड़कर परलोक चल बसे, उन सबकी पुण्य आत्माओं की शांति हेतु उपस्थित सदस्यों द्वारा दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

आगामी 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाने के कार्यक्रम को लेकर कोविड की स्थिति एवं सरकार के गाइड लाइन को ध्यान में रखते हुए करने की सहमति बनी। वर्ष 1999 में जिन वीरों ने कारगिल युद्ध में लड़ते हुए अपना सर्वश्र न्यौछावर किया एवं वीरगति को प्राप्त हुए, उन्हें गोलमुरी पुलिस लाइन के वॉर मेमोरियल पर श्रद्धांजलि दी जाएगी एवं इस शानदार जीत की खुशी में लड्डू बांटे जाएंगे। 

कुछ सदस्यों द्वारा ई सी एच एस एवं कैंटीन से सम्बंधित कुछ समस्याएं प्रकाश में आई हैं। जिसे शीघ्र ही शीर्ष अधिकारियों से बात कर दूर किया जाएगा। कोविड का पहला और दूसरा डोज स्वयं के साथ-साथ अपने आस-पास के कम जानकार लोंगों को सही जानकारी देने एवं टीकाकरण में आम जनता की मदद करने के लिए सभी सदस्यों से अपील की गई। कोषाध्यक्ष अमित कुमार ने सदस्यों की मासिक शुल्क का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया।

आज के मीटिंग का संचालन प्रदेश पदाधिकारी सुशील कुमार सिंह, राजीव रंजन एवं डॉक्टर कमल शुक्ला एवं धन्यबाद ज्ञापन जिला मंत्री दिनेश सिंह ने किया। मीटिंग को सफल बनाने में अशोक श्रीवास्तव, रमेश कुमार सिंह, बलजीत सिंह, प्रमोद कुमार, बरमेश्वर पांडे, मिथिलेश कुमार, राजू रंजन, शिव शंकर चक्रवर्ती, मनोज ठाकुर, प्रमोद कुमार, कांतेश कुमार, आशुतोष कुमार सिंह, नरेंद्र कुमार, आशुतोष कुमार राय, डी एस तिवारी, रजत डे, एस वी पी राव, श्याम पद दास, हिमांशु मंडल, उपेंद्र प्रसाद सिंह, देवानंद सिंह, आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version