सोशल न्यूज़

कारगिल विजय दिवस के अवसर पर वीर माता एवं वीर नारियों का हुआ सम्मान।

Published

on

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : रविवार 31 जुलाई, 2022

अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद पूर्वी सिंहभूम द्वारा केरला समाजम मॉडल स्कूल गोलमुरी के सभागार में कारगिल विजय दिवस समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में माननीय श्री सरजू राय विधायक जमशेदपुर पूर्वी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में 100 फील्ड रेजीमेंट के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल ए बी मुगल के प्रतिनिधि के रूप में 2ic लेफ्टिनेंट कर्नल अमित भारद्वाज, ब्रिगेडियर रणविजय सिंह (अवकाश प्राप्त), सूबेदार मेजर लकी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महानगर संघ चालक श्री नटराजन, केरला समाजम के चेयरमैन के पी जी नायर, अध्यक्ष पी शशिधारण, बैंक ऑफ इंडिया के डिप्टी जोनल मैनेजर अनवर जमाल, बैंक ऑफ बड़ौदा के रीजनल मैनेजर मनीष कुमार सिन्हा एवं आर के गोयल, डिप्टी कमांडेंट धर्मपाल, किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह, जिला परिषद के उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा, अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के प्रदेश महासचिव सुशील कुमार सिंह, जिला अध्यक्ष बृजकिशोर सिंह, जिला संयोजक राजीव रंजन, जिला मंत्री दिनेश सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन एवं भारत माता के चित्र पर पुष्पांजलि कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।


वर्ष 1999 कारगिल युद्ध की चर्चा एवं समाज में समय-समय पर कार्यक्रमों के माध्यम से सिविल समाज के बीच देशभक्ति का भाव पैदा करने के लिए संगठन द्वारा किए गए कार्यों की चर्चा सुशील सिंह ने किया। आज जिन वीर माता एवं वीर नारियों का सम्मान कारगिल दिवस के अवसर पर हुआ उनमें शहीद गणेश हांसदा की माता कापरा हांसदा, शहीद जितेंद्र कुमार की पत्नी दुर्गावती देवी, शहीद मनोज कुमार की पत्नी सुनीता शर्मा, शहीद मनोहर कुंकल की पत्नी शोभा कुंकल, शहीद श्रीनिवास की पत्नी पदमा राव, सिपाही संजय कुमार की पत्नी सीमा देवी, सिपाही चंद्रिका की पत्नी मुना देवी, वीर सैनिक संजीव कुमार की पत्नी सविता कुमारी, शहीद रवि सोरेन की पत्नी शिवानी सोरेन का सम्मान हुआ। 
इसके अलावा कोरोना काल में सेवा देते हुए अपने पति के खोने के बाद भी सेवा दे रही डॉक्टर लक्ष्मी ने अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए सेवा दे रही हैं, उन्हें भी संगठन की तरफ से सम्मनित किया गया। देशभक्ति गीतों से पूरा सभागार झूम उठे वहीं युवा कलाकारों एवं बच्चों के नित्य ने सभी श्रोताओं का दिल जीता।
आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में वरिष्ठ उपाध्यक्ष हवलदार रमेश सिंह, उपाध्यक्ष डॉक्टर कमल शुक्ला, संयुक्त सचिव अभय सिंह, हरेंदु शर्मा, उपेंद्र प्रसाद सिंह, अमित कुमार, हंसराज सिंह, सतनाम सिंह, अशोक श्रीवास्तव, मनोज ठाकुर, मिथिलेश सिंह, राजू रंजन,  शेख अनवर, जावेद हुसैन, मिथिलेश सिंह, अजय कुमार सिंह, सुनील मिश्रा, भोला प्रसाद सिंह, मनोज कुमार सिंह, दीपक मालिक, रमेश कुमार शर्मा, शिव शंकर चक्रवर्ती, मनोज मिश्रा, अनुभव सिंह, दिलीप कुमार, प्रदीप विश्वास, विजेंद्र सिंह, चंद्रमा सिंह, विजय शंकर पांडे, परमेश्वर पांडे, शेखर प्रसाद, चंद्र भूषण सिंह, अनुज सिंह, प्रमोद कुमार, मुकेश सिंह, इंद्र भूषण राजीव रंजन, सुरेंद्र प्रसाद मौर्य, काम बाबू अजय सिंह, रामाशंकर सिंह, संजय पाठक, ललन शाह के साथ सैकड़ों पूर्व सैनिक सपरिवार उपस्थित थे।
इसके साथ-साथ सिविल समाज के जनप्रतिनिधि के रूप में विनोद सिंह, नीरज सिंह, धर्मेंद्र कुमार, विनोद राय, सुनील सिंह, राजीव सिंह, शिव प्रकाश शर्मा, नीलकमल शेखर, हरि सिंह राजपूत, प्रसन्नजीत तिवारी, विजय तिवारी, नितिन चंद्र त्रिवेदी, बबलू सिंह, मृत्युंजय सिंह, हरि सिंह, बालकृष्ण मिश्रा, एस एन पाल, अनिशा सिन्हा, गायत्री, श्याम कमल, महेश जोशी, नरेश सिंह, रवि शंकर तिवारी आदि अनेक जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन उदय चंद्रवंशी ने बड़े ही ओजपूर्ण भाव से संचालित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version