नेशनल

कारगिल युद्ध में भारत की ऐतिहासिक विजय की 23वीं वर्षगांठ पर युद्ध के नायकों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करता भारत।

Published

on

THE NEWS FRAME

कारगिल युद्ध  : मंगलवार 26 जुलाई, 2022

भारतीय रक्षामंत्री, रक्षा राज्य मंत्री, रक्षा सचिव और तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर कारगिल युद्ध में भारत की ऐतिहासिक विजय की 23वीं वर्षगांठ पर युद्ध के नायकों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित  की। इस अवसर पर रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि इन नायकों की स्मृतियों को अपने हृदय में संजोते हुए हम राष्ट्र निर्माण के पथ पर आगे बढ़ते रहेंगे

बता दें कि वर्ष 1999 में कारगिल युद्ध के दौरान हुई ऐतिहासिक विजय की आज 23वीं वर्षगांठ है। और इस अवसर पर देश युद्ध के बहादुर सेना नायकों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। प्रति वर्ष इस दिन को ‘कारगिल विजय दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। देश के रक्षामंत्री श्री राजनाथ सिंह, रक्षा राज्य मंत्री श्री अजय भट्ट, रक्षा सचिव डॉ. अजय कुमार, थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे, नौसेना अध्यक्ष एडमिरल आर. हरिकुमार और वायुसेना अध्यक्ष एयर चीफ मार्शल बी.आर. चौधरी ने नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित किया और 1999 में हुए कारगिल युद्ध में भारत की जीत सुनिश्चित करने वाले सेना नायकों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही इस मौके पर रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ असैन्य और सैन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

आपको बता दें कि कारगिल युद्ध के इन शहीदों की याद में द्रास स्थित कारगिल युद्ध स्मारक समेत देशभर में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। कारगिल युद्ध के दौरान भारतीय सेना के वीर जवानों ने भारतीय वायुसेना की मदद से दुर्गम क्षेत्रों, बेहद खराब मौसम जैसी विषम स्थितियों में उस शत्रु पर विजय प्राप्त की जो ऊंची पहाड़ियों पर कब्जा जमाए बैठा था।

राष्ट्रीय युद्ध स्मारक में रखी आगन्तुक पुस्तिका पर लिखे संदेश में श्री राजनाथ सिंह ने युद्ध के दौरान सशस्त्र सेनाओं के नायकों द्वारा प्रदर्शित वीरता और उनके बलिदान को याद किया, जिसकी वजह से देश की एकता और अखंडता की रक्षा हो सकी। उन्होंने लिखा, “राष्ट्र सशस्त्र सेनाओं द्वारा दिए गए बलिदान के लिए हमेशा आभारी रहेगा। उनकी स्मृतियां अपने हृदय में संजोकर हम पूरी ऊर्जा के साथ राष्ट्र निर्माण के पथ पर अग्रसर रहेंगे।”

एक ट्वीट में रक्षामंत्री ने इन बहादुर जांबाजों की वीरता और अदम्य साहस की भी सराहना की, जोकि भारत के इतिहास में स्वर्णाक्षरों में लिखा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version