नेशनल

कारगिल के युद्ध वीरों के सम्मान में पौधारोपण

Published

on

Jamshedpur : रविवार 25 जुलाई, 2021

कोरोना के गाइड लाइन के मद्देनजर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद पूर्वी सिंहभूम की इकाई के गौरव सेनानियों ने देश भक्तों एवं परिवार के सदस्यों समेत, मिलकर शहर के अलग – अलग क्षेत्रों में 200 पौधारोपण किया गया। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के सीनियर कमांडेंट हरि ओम गांधी के सहयोग से 200 फलदार एवं छायादार पौधा उपलब्ध हुआ। 

कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में सीनियर कमांडेंट के प्रतिनिधि इंस्पेक्टर सुनील कुमार चाहर, विशिष्ट अतिथि एवं अतिथियों के रूप में हेड कॉन्स्टेबल डी आर द्विवेदी, कॉन्स्टेबल निपुल मेडी, पूर्व डी एस पी एवं समाज सेवी रविंदर कुमार सिंह, नीतिबाग कॉलोनी के प्रेसिडेंट दिलीप सिंह शामिल थे।सभी अतिथियों को संगठन के पदाधिकारियों ने पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। 

कार्यक्रम का विषय प्रवेश प्रदेश उपाध्यक्ष सुशील कुमार सिंह ने कारगिल युद्ध के वीरों के अदम्य साहस एवं वीरता की कहानी जो देश के परमवीर चक्र विजेता सूबेदार मेजर योगेंद्र सिंह यादव के जुबान से झारखण्ड प्रवास के दौरान बोकारो में सुना गया था। उसे सभी उपस्थित सदस्यों के बीच शेयर किया गया, जिसे सुनकर रोंगटा खड़ा हो गया। सी आई एस एफ के इंस्पेक्टर सुनील कुमार चाहर ने सेवानिवृति के बाद तीनों सेना से जांबाज सैनिकों के द्वारा किये गए कार्यक्रमों की जानकारी पाकर बहुत प्रसन्न हुवे एवं बहुत प्रसंशा की। 

साथ ही अपने हाथों संगठन के सभी वरिष्ठों को फलदार एवं छायादार पौधा सौंपे। भारत माता पूजन एवं भारत माता की जयघोष के साथ पूरा माहौल जोश से भर गया। उपस्थित सदस्यों ने पौधारोपण संरक्षण एवं पोषण का संकल्प लिए।कल सुबह 6.30 बजे शहीदों को गोलमुरी पुलिस लाइन वॉर मेमोरियल पर श्रद्धांजलि दी जाएगी। 

कार्यक्रम का संचालन अमित कुमार, स्वागत डॉक्टर कमल शुक्ला, धन्यबाद ज्ञापन जिला मंत्री दिनेश सिंह ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में राजीव रंजन, बृज किशोर सिंह, सतनाम सिंह, रमेश सिंह, बलजीत सिंह, राधेश्याम, विजय शंकर पांडे, बरमेश्वर पांडेय, राजू रंजन, मिथिलेश कुमार सिंह, कोमल दुबे, शत्रुघ्न प्रसाद, वरुण कुमार, अनिल कुमार राय, पंकज कुमार सिंह, अनुज सिंह, मनोज ठाकुर, गोविंद राय, उपेन्द्र प्रसाद सिंह, रजत डे, विजेंदर सिंह, अर्जुन ठाकुर, देवानंद सिंह, जबकि नए सदस्य के रूप में कन्हैया कुमार एवं विनय कुमार शामिल थे।

पढ़ें खास खबर– 

उत्तर प्रदेश में कुल 36 मेडिकल कॉलेज और 2 एम्स हॉस्पिटल बने – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।

आधार नंबर और पैन नंबर को कर लें लिंक नहीं तो आपका पैन कार्ड हो सकता है रद्द, साथ ही बैंक से ट्रांजेक्शन में भी हो सकती है दिक्कतें। जानें कैसे करें 5 मिनट में लिंक।

पेगासस स्पाइवेयर : दुनियाँ के महान लोगों के स्मार्टफोन में झांकता यह वायरस, कहीं आपके फोन में भी तो नहीं झांक रहा। जानें यह क्यों है, खतरनाक।

आसनों का राजा : शीर्षासन। अनेक आसनों का लाभ केवल शीर्षासन करने से मिल जाता है। जानिए इसे करते कैसे हैं और इस आसन से क्या लाभ मिलता है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version