Election

कांग्रेस प्रत्याशी डा. अजय से बेहतर कोई नहीं, आपको निराशा नहीं होगी – गुंजन सिंह

Published

on

जमशेदपुर। प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष गुंजन सिंह ने सोमवार को जमशेदपुर में मीडिया से बात करते हुए कहा कि जमशेदपुर पूर्वी से कांग्रेस के प्रत्याशी डा.अजय कुमार से बेहतर कोई उम्मीदबार नहीं है. डा. अजय एक डाक्टर,पूर्व आईपीएस औऱ कॉरेपोरेट जगत में उच्चे पदों का कार्य अनुभव के साथ ही पूर्व सांसद हैं. उनके कार्यशैली से जमशेदपुर की जनता अवगत है. डा. अजय जैसा विधायक अभी तक जमशेदपुर को नहीं मिला है.

यह भी पढ़ें: बाइक रैली में उमड़ा जनसैलाब, लगे ‘डा. अजय जिंदाबाद’ के नारे

ऐसा जनप्रतिनिधि जिसने आज यह एलान किया है कि अपना पूरा वेतन महिलाओं की सुरक्षा एवं आर्थिक विकास, बच्चों की शिक्षा के साथ गरीबों की सहायता के लिए खर्च करेंगे. जमशेदपुर की जनता ने 25 वर्षों का शासन देखा है. एक बार डा.अजय कुमार को मौका दे, उनको निराश नहीं होना पड़ेगा.

प्रदेश की इंडिया गठबंधन की सरकार ने महिलाओं के आर्थिक विकास के लिए मईंया सम्मान योजना के साथ ही अबुआ आवास सहित आम लोगों के कल्याण के लिए कई योजनाओं की शुरुआचत की है. जिसका लाभ भी लोगों को मिल रहा है. जमशेदपुर पूर्वी की जनता एख बार मौके दे जमशेदपुर की हालात बदल जाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version