हिजाब विवाद : रविवार 13 फरवरी, 2022
कर्नाटक में हुआ हिजाब कांड बढ़ता ही जा रहा है। हिजाब के बढ़ते विवाद और सोशल मीडिया पर इसकी लगी आग ने एक बार फिर केवल कर्नाटक की राजनीति ही नहीं देश की राजनीतिक दशा पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। मामला इतना गंभीर होता जा रहा है कि हाई कोर्ट भी निर्णय लेने में देरी कर रही है। वह भी शायद उलझन में फंस गई है कि आखिरकार इसका निर्णय क्या हो?
कर्नाटक के उडुपी में मामला बढ़ता देख कर्नाटक सरकार ने आज उडुपी में 14 फरवरी से 19 फरवरी के बीच ‘धारा 144’ लगा दिया है। मामला शांत होने के बाद ही कोई निर्णय लिया जा सकेगा।
साथ ही यह बता दें कि यदि शिक्षण संस्थानों में ड्रेस कोड के मामलों को धार्मिक जामा पहनाया जाएगा तो विद्यालय या कॉलेज में पढ़ाई कम राजनीति अधिक होगी। हालांकि मामला हाई कोर्ट में है तो जाहिर है कि निर्णय सभी के भले के लिए ही लिया जाएगा।