झारखंड

करीम सिटी कॉलेज में रसायन विज्ञान विभाग के छात्रों ने आयोजित किया फ्रेशर्स पार्टी

Published

on

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर   |  झारखण्ड 

करीम सिटी कॉलेज, साकची, जमशेदपुर के रसायन विज्ञान विभाग में सेमेस्टर 2 और सेमेस्टर 3 के छात्र-छात्राओं ने अपने नए जूनियर बैच के साथियों के लिए स्वागत समारोह आयोजित किया। यह सभा प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज तथा विभागाध्यक्ष डॉ खुर्शीद अनवर खान की मौजूदगी में कॉलेज ऑडिटोरियम में आयोजित हुआ जिसमें छात्र-छात्राओं ने समूह गान, एकल गायन, खेल, क्विज, नृत्य तथा रैप पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके अपने जूनियर साथियों का स्वागत किया। सभा को प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज ने संबोधित किया। उन्होंने अपने संबोधन में नए युग में केमिस्ट्री की बढ़ती हुई लोकप्रियता पर प्रकाश डाला तथा अपने महाविद्यालय में प्रतिवर्ष केमिस्ट्री के विद्यार्थियों के होने वाले कैंपस सिलेक्शन का जिक्र किया और मोबाइल से दूर होकर अपने विषय पर ध्यान केंद्रित करने का उपदेश दिया। प्राचार्य के अलावा विभागाध्यक्ष खुर्शीद अनवर खान तथा प्रधान परीक्षा नियंत्रक डॉ बी एन त्रिपाठी ने भी सभा को संबोधित किया। 

कार्यक्रम के आरंभ में प्रोमिश ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। विभागाध्यक्ष ने अपने हाथों से प्राचार्य तथा सभी विषय के शिक्षकों को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। इस कार्यक्रम में परंपरा के अनुसार राजदा परवीन को मिस फ्रेशर्स तथा रीतिन कुमार को मिस्टर फ्रेशर्स का खिताब देकर उन्हें सम्मानित किया। इस सभा में बड़ी संख्या में उपस्थित छात्र-छात्राओं के अलावा डॉ तुफैल अहमद, डॉ आफताब आलम खान, डॉ पी सी बनर्जी, प्रो एच के शाॅव, प्रो मोहम्मद ईसा, प्रो अरीबा फातिमा, प्रो मौसमी सारंगी, प्रो सानिया तहरीम तथा सैयद साजिद परवेज मौजूद रहे। कार्यक्रम के आयोजन में इनजमाम अजीज, जोया परवीन, मुकेश साहू,अनीशा दास, रिया सरकार,मो वकास इत्यादि  का विशेष योगदान रहा।  कार्यक्रम का संचालन नादिया रिजवान तथा सायमा खान ने तथा नाजिश ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version