सोशल न्यूज़

करीम सिटी कॉलेज में मानगो नगर निगम के ब्रांड एंबेसेडर मुख्तार ने स्वच्छता समिति का किया गठन

Published

on

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : बृहस्पतिवार 23 दिसम्बर, 2021

आज दिनांक 12:30 बजे मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी श्री दीपक सहाय और सिटी मैनेजर जितेंद्र कुमार के आदेश अनुसार करीम सिटी कॉलेज के इंचार्ज प्रोफेसर अनवर अली और कबीर मेमोरियल हाई स्कूल जाकिर नगर के प्रधान अध्यापक श्री मोहम्मद रिजवान अहमद से मानगो नगर निगम के ब्रांड एंबेसेडर मुख्तार आलम खान ने मिलकर स्वच्छता सर्वेक्षण के बारे में बातचीत की और प्रोफेसर आले अली को कमिटी का हेड इंचार्ज बनाया और कमिटी का गठन किया। उन्होंने विशाखा कुमारी को स्टूडेंट्स हेड बनाया और इस कमिटी में शिवानी पॉल, प्रियंका सिंह, सुशीला सिंह, सलोनी सिंह,शानू कुमार, अत्रि बॉस, हर्ष जग्गी, आशीष पाल और शुभम कुमार को सदस्य बनाया गया। 

स्वच्छता कमिटी के सदस्यों को प्रमुख कार्यक्रम की सूची स्वच्छता समिति द्वारा दी गई, जिसमें विद्यार्थियों द्वारा कॉलेज विद्यालय रूम के प्रांगण की सफाई, समिति द्वारा संस्था के बाहर आसपास की सफाई, स्थानीय इलाकों में समिति द्वारा स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना, स्थानीय क्षेत्रों में स्वच्छता का नारा या निबंध प्रतियोगिता आयोजित कराना, स्थानीय बाजार में जाकर दुकानदारों को स्वच्छता टैग, कचरे के बंटवारे का लाभ बताना, स्वच्छता रैली के द्वारा स्वच्छता का संदेश देना, क्षेत्र में कैंप लगाकर होम कंपोस्टिंग के फायदे बताना, कैंप लगाकर सिंगल यूज प्लास्टिक बैग का उपयोग की हानी के बारे में बताना और उससे दूर रहना, स्थानीय लोगों को स्वच्छता प्रतियोगिता में शामिल करना एवं उन्हें पुरस्कृत करना, सोशल मीडिया जैसे –  फेसबुक टि्वटर, इंस्टाग्राम, डिजिटल मीडिया, प्रिंट मीडिया में अकाउंट बनाते हुए किए गए सभी स्वच्छता कार्यक्रम को अपलोड करना के लिए कहां गया।

इसके अलावा गुरुद्वारा स्कूल, साउथ प्वाइंट स्कूल क्षेत्र के साथ ही अन्य स्कूल जैसे ब्लू बेल्स, पब्लिक वेलफेयर स्कूल, एमजीएम मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, आरवीएस एकेडमी, एमएस आईटीआई, लिटिल अवार्ड्स के हेड से स्वच्छता ब्रांड एंबेसेडर खालिद इकबाल, रवि कुमार, केपी रवि, डॉक्टर विजय मोहन सिंह ने मिल कर स्वच्छता सर्वेक्षण हेतु दौरा किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version