जमशेदपुर | झारखण्ड
आज दिनांक 26.08.2023 को करीम सिटी कॉलेज के मानगो कैंपस (इंटरमीडिएट सेक्शन) जीव विज्ञान विषय ( इंटरमीडिएट) के छात्र एवं छात्राओं के उज्जवल भविष्य एवं मार्गदर्शन के लिए करियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र एवं छात्राओं को भविष्य में जीव विज्ञान के क्षेत्र से अवगत कराना था साथ ही साथ उन्हें यह भी बताना था कि वह जीव विज्ञान विषय से इंटरमीडिएट करने के बाद किस-किस क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं। करियर काउंसलर के रूप में मुख्य अतिथि एवं वक्ता डॉ रशीद इकबाल (एम.बी.बी.एस, एम.डी. डायबिटोलॉजिस्ट) एम.जी.एम मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल थे।
छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज जीव विज्ञान के ऐसे कई सारे क्षेत्र हैं जहां पर करियर बनाने के बेहतर विकल्प मौजूद हैं। छात्र एवं छात्राएं जीव विज्ञान विषय से इंटर करने के बाद अपना बेहतर भविष्य बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि जीव विज्ञान विषय से इंटर करने वाले विद्यार्थियों के पास कई विकल्प हैं।
कार्यक्रम का आयोजन जीव विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित किया गया विभाग की प्राध्यापिका प्रोफेसर मिस नुज़हत जहां ने कार्यक्रम की जिम्मेदारी संभाली। कार्यक्रम में कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मोहम्मद रेयाज़ के अलावा डॉ. अनवर अली प्रभारी (इंटरमीडिएट सेक्शन) भी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम से कई सारे छात्र एवं छात्राएं लाभान्वित हुए।