सोशल न्यूज़

करीम सिटी कॉलेज के सेक्रेटरी डॉक्टर मोहम्मद जकारिया ने लगवाया कोरोना का टीका।

Published

on

Jamshedpur : आज दिनांक 6 जुलाई 2021 को आजादनगर थाना स्थित पब्लिक वेलफेयर हाई स्कूल मे चल रहे वैक्सीन सेंटर में करीम सिटी कॉलेज के सेक्रेटरी डॉक्टर मोहम्मद जकारिया ने कोविड-19 का वैक्सीन लगवाया। इनके साथ ही करीम सिटी कॉलेज से आए हुए बीएड की इंचार्ज डॉक्टर सुचेता भुइयां, बंगला विभाग की प्रोफेसर गीता अलीम एवं करीम सिटी कॉलेज के सऊद खान, मोहम्मद अलीम और अन्य 150 लोगो ने वैक्सीन लगवाया।  

डॉक्टर जकारिया ने इस मौके पर कहा कि जब समाज के शिक्षित लोग आगे बढ़ेंगे तब वैसे लोगों के लिए प्रेरणा बन जातें हैं जो समाज की दशा और दिशा बदलने का ख्वाब बुनते हैं। इस विकट घड़ी में स्वयं के साथ ही अपने परिवार, समाज और देश को  बचाने और सुरक्षित रखने के लिए समय पर टीका लगवाना आवश्यक है। घर से बाहर मास्क का प्रयोग और दो गज की दूरी का पालन अवश्य करते रहें।

इस मौके पर वैक्सिनेशन सेंटर में मानगो नगर निगम में के ब्रांड एंबेसडर मुख्तार आलम खान, आजादनगर वेलफेयर सोसायटी के मेंबर खालिद इकबाल, मोहम्मद अजहर, इरफान आलम, अंसार हुसैन, जैद, अजहर, साजिद अख्तर, आदिल मल्लिक, तारीक सना, कैफ़ी जावेद उपस्थित थे। 

स्वस्थ विभाग से आई हुई मेडिकल टीम की बिरेन हंसदा, विनिति तिग्गा, शाइस्ता परवीन और मोहम्मद वसीम की डॉक्टर जकारिया ने बहुत सराहना की। जनता के अच्छे सहयोग के लिए वेलफेयर सेंटर के लोगो का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version