जमशेदपुर | झारखण्ड
करीम सिटी कॉलेज के एनएसएस इकाई ने 14 नवंबर 2023 को ‘बाल दिवस’ के अवसर पर बारा बस्ती, बागुनहातु के बच्चों के बीच जाकर प्यार बांटा गया। इसके तहत बच्चों के बीच जाकर चॉकलेट, बिस्कुट,केक जैसे खाद्य सामग्रियों का वितरण किया गया। साथ ही बच्चों को बच्चों को आनंदित करने के लिए दौड़, कबड्डी आदि कई तरह के खेलों का आयोजन भी किया गया।
इन खेलों में जीतने वाले सभी बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए उपहार भी दिए गए। इसके बाद स्वयंसेवकों द्वारा बच्चों को पढ़ाया गया एवं कॉपी पेन पेंसिल जैसी सामग्रियों को उनके बीच वितरित किया गया। साथ ही बच्चों को शिक्षा के महत्व के विषय में बताया गया और एवं अपनी पढ़ाई को जारी रखने के लिए प्रेरित भी किया गया। साथ ही वहां के महिलाओं के बीच भी कपड़े एवं खाद्य सामग्री का वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम में करीम सिटी कॉलेज के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ आले अली एनएसएस समन्वयक सैयद साजिद परवेज एवं मानव घोष, वर्षा चौधरी, शानिया खानम, तबरेज, सूफिया, अश्वरिया, रौनक काबरा, ऋषभ राज भारद्वाज आदि एनएसएस के 20 स्वयंसेवक उपस्थित थे।