झारखंड

करीम सिटी कॉलेज के इनोवेशन इकोसिस्टम और इनक्यूबेशन सेंटर द्वारा उद्यमशीलता के लिए जरूरी कौशल पर रखा गया सत्र।

Published

on

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

करीम सिटी कॉलेज के इनोवेशन इकोसिस्टम और इनक्यूबेशन सेंटर द्वारा आज उद्यमशीलता के लिए जरूरी कौशल पर एक जागरूकता सत्र रखा गया।  इसमें शूटिंग विद द स्टार के फाउंडर और सीईओ ने शुभम शर्मा मे विद्यार्थियों को उद्यमशीलता के विषय में बताते हुए कहा कि कोरोना जैसी बीमारियों ने जब विषम परिस्थितियों पैदा कर दी तो युवाओं ने स्टार्टअप का सहारा लिया और मध्यम वर्ग के युवा भी व्यवसाय से जुड़ गए इसके बाद उन्होंने व्यवसाय की शुरुआत और उसके प्रचार प्रसार के तरीके बताएं। श्री शुभम का कहना था की डिजिटल मार्केटिंग के जरिए टारगेट ग्राहक तक पहुंचा जा सकता है, जिससे व्यापार को बढ़ाने में बहुत सुविधा होती है। 

युवा उद्यमियों को डिजिटल मार्केटिंग का पूरा लाभ उठाना चाहिए। मध्यमवर्गी शहरों में अभी इसका विस्तार होना बाकी है इसलिए इस क्षेत्र में युवाओं के लिए स्वरोजगार की अपार संभावनाएं हैं। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य परीक्षा नियंत्रक श्री बी एन त्रिपाठी के स्वागत संबोधन से हुई। तदुपरांत इन्नोवेशन सेंटर के सदस्य श्री आले अली, तुफैल अहमद ने पुष्पगुच्छ से अतिथियों का स्वागत किया। 

श्री शुभम के साथ उनकी क्रिएटिव हेड अनिमिषा गुप्ता भी पधारी थीं। इसके पश्चात इनोवेशन इकोसिस्टम एवं इनक्यूबेशन सेंटर की समन्वयक डॉ नेहा तिवारी ने केंद्र के विषय में छात्रों से छात्रों को अवगत कराया तथा श्री शुभम का परिचय प्रस्तुत किया कार्यक्रम के अंत में प्लेसमेंट सेल की समन्वयक डॉ जी विजयलक्ष्मी ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। 


पूरे कार्यक्रम का संचालन बीबीए के समन्वयक डॉ आफताब आलम ने किया। इस बीच छात्रों ने अतिथि वक्ता से कई सवाल भी पूछे। पूरे कार्यक्रम में डॉक्टर नज़री, सुश्री कस्तूरी, डॉ फोजिया, डॉ रश्मि सहित कई फैकल्टी मेंबर भी शामिल हुए। कार्यक्रम की सफलता मे सैयद साजिद परवेज एवं सैयद शहज़ेब परवेज का विशेष रूप से योगदान रहा। 

कार्यक्रम में विभिन्न विभाग के विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमें कॉमर्स बीबीए एवं मास कम्युनिकेशन के विद्यार्थी विशेष रूप से शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version