झारखंड

करीम सिटी कॉलेज (इंटरमीडिएट) मानगो में तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता

Published

on

जमशेदपुर : करीम सिटी कॉलेज (इंटरमीडिएट) मानगो, जमशेदपुर में तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता 5 दिसंबर से आज 7 दिसंबर तक चली। आयोजित कार्यक्रमों की शुरुआत कॉलेज के प्राचार्ज डॉ मोहम्मद रेयाज ने फीता काटकर किया।

मौके पर प्राचार्य ने छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि मनुष्य के जीवन में पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद का भी महत्व है और कहा कि खेल से शारीरिक मानसिक तथा बौद्धिक विकास होता है। मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद टाटा स्टील के खेल प्रबंधन डॉ हसन इमाम मालिक ने बच्चों को खेल भावना से खेलने का पाठ पढ़ाया तो कॉलेज के इंचार्ज डॉ अनवर अली ने बच्चों को अपने दिनचर्या में खेल को शामिल करने की सलाह दी।

कैरम, शतरंज, बैडमिंटन टेबल टेनिस में बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। विजेता हुए बच्चों को पुरस्कृत किया गया। खेल टेबल टेनिस में कहकशाँ और शमशाद आलम कैरम मे यश कुमार चेस में सुहानी परवीन तो बैडमिंटन में सना परवीन ने जीत का परचम लहराया। कार्यक्रम को सफल बनाने में वाणिज्य विभाग के फिरोज खान ने अहम भूमिका निभाई तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने सहयोग किया।

यह भी पढ़ें : टाटा स्टील की माइंस ने वार्षिक खदान सुरक्षा सप्ताह के प्री-फाइनल दिवस पर जीते 38 पुरस्कार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version