झारखंड

“करियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन” हुनर के साथ रोजगार की ओर एक कदम

Published

on

जमशेदपुर, मानगो: ऑल इंडिया आइडल टीचर एसोसिएशन (आईटा) और एमएसआईटीआई के संयुक्त प्रयास से एमएसआईटीआई मानगो जमशेदपुर में “करियर काउंसलिंग” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में आईटा के सेंट्रल सेक्रेटरी खालिद इकबाल, स्टेट प्रेसिडेंट प्रोफेसर जावेद अख्तर अंसारी, सेक मेंबर खुर्शीद अकरम अंसारी और आईटा जमशेदपुर सेक्रेटरी नौशाद आलम विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में एमएसआईटीआई की प्रिंसिपल मेहरून निशा रूमी के साथ अर्शी बानो, नूर जहां, सबा परवीन और बड़ी संख्या में छात्राएं भी मौजूद रहीं।

THE NEWS FRAME

यह भी पढ़ें : 4th Cinematech International Film Festival: मुंबई में सिनेमा के वैश्विक उत्कृष्टता का जश्न

कार्यक्रम के दौरान मैट्रिक और इंटर के बाद उपलब्ध पैरामेडिकल, होटल मैनेजमेंट, टेक्निकल और जॉब ओरिएंटेड कोर्सेज की जानकारी दी गई। वक्ताओं ने आज के दौर में शिक्षा के साथ-साथ स्किल डेवलपमेंट की अहमियत पर जोर देते हुए कहा कि युवाओं को हुनरमंद बनाकर रोजगार के अवसर प्रदान किए जा सकते हैं।

आईटा के सेंट्रल सेक्रेटरी खालिद इकबाल ने कहा, “आज के समय में हुनर के साथ रोजगार पाना सबसे जरूरी है। शिक्षा के साथ-साथ व्यावहारिक कौशल युवाओं को आत्मनिर्भर बनाता है।”

इस अवसर पर उपस्थित सभी प्रतिभागियों ने कार्यक्रम की सराहना की और करियर संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल कीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version