दुमका। झारखण्ड
उपराजधानी दुमका के पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बाइक चोरी के आरोप में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया है। पुलिस को कई अलग अलग बाइक के पार्ट्स हाथ लगे है। जिसकी जानकरी नगर थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने दि। उन्होंने बताया कि 22 जुलाई को दुमका शहर के भागलपुर रोड से एक बाइक की चोरी हुई थी। बाईक मालिक ने डंगाल पाड़ा निवासी आरिफ राजा के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई। प्राथमिकी दर्ज होते ही पुलिस सक्रिय हो कर अपना काम करना शुरू की।
आरिफ राजा को पूछताछ के लिए नगर थाना लाया गया। हिरासत में लेकर पूछताछ के दौरान उसने बाइक चोरी की बात को स्वीकार्य किया। और अपने 2 अन्य सहयोगियों का भी नाम बताया। दोनों सहयोगी गोड्डा जिला के देवगढ़ थाना क्षेत्र के रहने वाले है।
उसने यह भी बताया की चोरी किया गया बाइक के पार्ट्स को अलग – अलग करके कबाड़ में बेच दिया गया है। कबाड़ी वाले को बेचते ही बाइक मिनटों में गायब हो जाती थी, पूरी बाइक के पार्ट्स तुरंत निकाल कर टुकड़े कर दिए जाते थे। इस सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गोड्डा के देवडाड पहुंचकर इरफान अंसारी और अब्दुल सत्तार को गिरफ्तार किया।
साथ ही देवडाड स्थित एक कबाड़ से कई बाइक के पार्ट्स को भी बरामद कर किया। कबाड़ वाले चोरी की बाइक खरीदते थे और बाद महज कुछ घंटों में ही बाइक का कटिंग करके उसके पार्ट्स बेच देते थे।